पिछले दिनों जैसे चौका देने वाली खबर आई जो कि आप सभी को अचंभित कर सकती है बिहार के औरंगाबाद जिले में दुनिया की सबसे महंगी सब्जी में से एक की खेती शुरू करी गई और सभी यही कयास लगा रहे थे कि अगर परिणाम अच्छे हुए तो आने वाले समय में देश की तरक्की की ओर रहा बढ़ेगी लेकिन इस सब्जी का नाम आप सभी लोगों ने पहले नहीं सुना होगा ऑफ सूट लेकिन इस दावे पर सवालिया निशान उठ गए जब किसान के घर वालों ने ही इसे बारे में जानकारी दी तो लोगों के थोड़े होश उड़ते हुए नजर आए दरअसल भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुखदेव साहू ने एक ट्वीट किया जिसके बाद यहां सभी बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ।
जिसमें बताया गया था कि दुनिया की सबसे महंगी सब्जी की खेती बिहार के औरंगाबाद में शुरू हुई और इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि तकरीबन ₹1 लाख प्रति किलो के हिसाब से यह सब्जी बिकती है। जब लोगों को इसकी कीमत के बारे में पता चला तो उनके हो सच में छोड़ गए और वह भी इसके बारे में और जानकारी प्राप्त करने की कोशिश में लगे रहे लेकिन इस बात की तो पड़ताल की गई तो यह दावा गलत निकला और इसके बाद काफी आलोचना भी हुई किसान अमरेश के गांव कर्म भीड़ में जाकर ऑफ सूट के बारे में जांच करी गई तो लोगों को इसके बारे में सही तरीके से जानकारी भी नहीं है और उनके बेटे शुभम सिंह ने बताया कि ऑफ जूट की खेती इस गांव में नहीं होती और ना ही इस प्रकार की सब्जी का नाम यहां के लोगों को उससे पहले पता था। इतना ही नहीं हम देश का जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वहां फोटो किसी और सब्जी का है लोगों ने एडिट कर कर उसे इस प्रकार से बचाने की कोशिश करी है कि लोग भ्रमित हो जाएं लेकिन अमरेश ने सब खुलासा करते हुए इस बारे में सब कुछ सच सच बताया है।