भारत में ज्यादातर परिवार जॉइंट परिवार होते हैं यानी कि परिवार के सभी सदस्य जैसे कि ताऊ ताई जी चाचा चाची दादा दादी जी सब साथ में मिलकर रहते हैं ऐसे ही बड़े परिवारों के लिए घर भी बड़ी गाड़ियों की भी जरूरत पड़ती है परंतु अच्छे दामों में 7 या 9 सीटर की गाड़ियां में काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है लेकिन मार्केट में कुछ अच्छे दामों की 7 सीटर गाड़ी आई है जिनके बारे में हम आपको आगे क्या टिकलू बताएंगे जो भी आपके लिए काफी फायदेमंद रह सकता है तो जाने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िएगा ।
जानिए कौनसी है यह गाड़ियां!
मार्केट में कई तरह की गाड़ियां है । सबसे पहले बात करेंगे सबसे पुरानी गाड़ियों की कंपनी की जो कि काफी भरोसेमंद भी है और कई लोग इसी कंपनी की गाड़ियां खरीदना सही समझते हैं उस कंपनी का नाम है मारुति सुजुकी । मारुति सुजुकी ने एक नई गाड़ी निकाली है जिसका नाम है मारुति सुजुकी इको जावे रेट में आती है यह चेंजर पेट्रोल दोनों विकल्पों में उपलब्ध है इसकी कीमत भी कुछ ज्यादा नहीं है यह कार 5 से 7 सीटर दोनों वैरिंट में मिल जाती है और इसकी कीमत 4.38 लाख रुपए की होगी । गाड़ी में 1196cc इंजन भी लगा हुआ है । इसके बाद इसी तरह से रेनॉल्ट की रेनॉल्ट ट्राइबर गाड़ी भी ले सकते हैं जोकि पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है और साथ ही में मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों विकल्पों में भी उपलब्ध है यह कार भी 7 सीटर है तो परिवार के सारे सदस्य आ सकते हैं परंतु इस कार में 9 सीटें उपलब्ध होने के भी विकल्प है इसके साथ इसकी शुरुआती कीमत 5.53 लाख से शुरू होगी ।
सात सीटर के साथ नौ सीटर गाड़ियां भी अच्छे दामों पर!
इसी के साथ साथ इसी रेंज में आपको एक और अच्छी कंपनी की गाड़ी भी मिल सकती है जिसका नाम है डस्टन गो इस कंपनी की गाड़ियां भी काफी सस्ते दामों में मिल जाती है इस कंपनी की 7 सीटर गाड़ी की कीमत भी लगभग 4.26 लाख से शुरू होती है । यह गाड़ी पेट्रोल पर चलती है और यह गाड़ी भी ऑटोमिक व ट्रांसमिशन दोनो विकल्पों में उपलब्ध है । इस गाड़ी में 1198 cc इंजन है ।