परेश रावल उन चुनिंदा सुपरस्टार में से एक हैं। जो कि बॉलीवुड में काफी ज्यादा नामी है और उन्हें अपनी कलाकारी और मेहनत के दम पर इतनी ज्यादा फिल्मी करी है कि आप हमको हिसाब भी नहीं लगा सकते। इसके साथ ही भर लोगों के दिलों पर राज करते हैं ,क्योंकि वह अपनी कॉमेडी से लेकर नेगेटिव और पॉजिटिव सभी तरीके के और अपने फिल्मी करियर में कर चुके हैं और उन सभी में लोगों को उनके अदाकारी पसंद आई है।
परेश रावल की लव स्टोरी
परेश रावल की लव स्टोरी इतनी ज्यादा है कि आप सभी लोगों को इसके बारे में जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी क्योंकि केवल कुछ लोगों को इनकी लव स्टोरी के बारे में पता है। फिल्मों की तरह उनको पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था और इतना ही नहीं उन्होंने यह ठान लिया था कि जब भी शादी करना है इसी लड़की से शादी करना है.लेकिन आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे कि उनकी होने वाली पत्नी मिस इंडिया रह चुकी है.दरअसल, परेश रावल ने 1979 मिस इंडिया एक्ट्रेस स्वरूप संपत से साल 1987 में शादी की थी.
Thanks @MrsGandhi, this ones for you. Both Paresh and me in #Handloom. #Vocal4Handmade @TexMinIndia @smritiirani @SirPareshRawal https://t.co/OuPoaGwxmk pic.twitter.com/l89zCGaFkt
— Swaroop Rawal (@YoSwaroop) August 7, 2020
परेश रावल को अपनी धर्मपत्नी से पहली मुलाकात में ही प्यार हो गया था। कॉलेज में हुई पहली मुलाकात के बाद से ही वह उनके रूप के दीवाने हो गए और उन्होंने मन बना लिया था। कि वह आगे चलकर इन्हीं से शादी करेंगे अन्यथा शादी नहीं करेंगे। परेश रावल ने खुलकर अपने इंटरव्यू में बताया कि आखिर किस प्रकार से वह उनके प्यार में पागल थे। कॉलेज में पहली मुलाकात के बाद दोनों के बीच धीरे-धीरे कर कर दोस्ती बढ़ने लगी।

उनकी धर्म पत्नी ने उनके मुकाबले कम फिल्मों में काम किया, इसकी एक वजह यह भी हे की वह अपनी घर और घेरासति में व्यस्त हो गई थी। दोनों ही फिल्मे सितारे अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हे। इसके साथ ही लोग इन दोनों ही सुपरस्टार की जोड़ी को काफी पसंद करते है।
स्वरूप संपत रह चुकी हैं बहुत फेमस मॉडल
हम आप सभी लोगों को विस्तार से बता देना चाहते हैं, कि स्वरूप संपत के करियर के बारे में केवल कुछ लोगों को पता है। उन्होंने परेश रावल की तरह ही कई फिल्मों में काम किया है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मॉडलिंग में भी खास पहचान बनाई है। इसके लिए पूरे भारत में वह जानी जाती थी। उन्हें अपने किए गए कार्यों की बदौलत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है ,जिस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।