हिंदी फिल्मी जगत में ऐसे कई अभिनेता है जो कि अपने नाम से ज्यादा अपने निभाए गए किरदार से जाने जाते हैं और पुराने समय में ऐसा बहुत देखा जाता था आज हम आप सभी लोगों को फिल्म शोले के मशहूर खलनायक सांबा के बारे में बताने वाले हैं जिन्होंने फिल्म में काफी अच्छा भी नहीं निभाया था और लोग उन्हें सांबा के नाम से ही जानते हैं और काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर लाखों लोगों का दिल जीत लिया था।
हम आप सभी लोगों को बताना चाहते हैं कि महज 72 साल की उम्र में इस महान अभिनेता का निधन हो गया है जिसकी वजह कैंसर की बीमारी थी और उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप सभी लोगों को यह बताना चाहते हैं कि सांबा के किरदार निभाने वाली इतने खुश मिजाज किस्म के व्यक्ति और उनके परिवार वाले के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।
आखिर कहां पर है मैक का परिवार-
बात करें मैक मोहन के पर्सनल लाइफ की तो मैक मोहन ने साल 1986 में मिनी मक्किनी के साथ शादी रचाई थे और इनके बच्चे हैं जिसमें दो बेटियां मंजरी मक्किनी और विनती मक्किनी और एक बेटा विक्रांत मक्किनी है। गौरतलब है कि मैक मोहन की दोनों बेटियां फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती है लेकिन इन्हें अपने पिता की तरह इंडस्ट्री में कुछ खास सफलता हासिल नहीं हो पाई|
बता दे मैक मोहन की बड़ी बेटी मंजरी पेशे से एक राइटर , प्रोड्यूसर और डायरेक्टर है और इन्होने अपने करियर में ‘द लास्ट मार्बल’ और ‘द कॉर्नर टेबल’ जैसी कई शोर्ट फिल्मे बनाई है |और मौजूदा समय में मंजरी अपने पति के साथ कैलिफ़ोर्निया में रहती हैं हालांकि उनका मुंबई आना जाना लगा रहता है और शादी के बाद भी मंजरी अपनी मां और अपने भाई बहन के साथ बहुत क्लोज हैं |
वही अगर हम बात करें मेक मोहन के बेटे के बारे में तो उनका नाम विक्रांत है और वह भी बॉलीवुड में ही कार्य करते हैं उन्होंने फिल्म द लास्ट मार्बल में अभिनय किया और उनके अभिनय की काफी तारीफ भी करी गई थी। वहीं अगर हम बात करें विनती के बारे में तो वह भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं और अक्सर ही अपने परिवार वालों के साथ काफी ज्यादा फोटो शेयर करती रहती हैं।