आप सभी लोगों ने अपने जीवन में कभी भी इस प्रकार का रिश्ता नहीं सुना होगा कि एक आरटीओ के द्वारा मिले गए नंबर के बाद किसी भी व्यक्ति का गाड़ी चलाना मुश्किल हो जाए क्योंकि यह बात ही कुछ इस प्रकार की है कि उस लड़की को आरटीओ से नंबर इस प्रकार का मिला कि उसे सब गलत नजरों से देखने लगे जिसके चलते उसे स्कूटी चलाना दुबर हो गया इस पूरे मामले को जानने के लिए आप सभी लोगों को इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचना होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथ दिल्ली RTO की ओर से वाहनों के लिए DL3C और DL3S सीरीज के नंबर जारी किए जाते हैं। इसी कड़ी में पिछले महीने DL 3S EX सीरीज के नए नंबर जारी हुए। लेकिन अब ये सीरीज वाहन मालिकों के लिए परेशानी का सबब बन रही है! क्योंकि इस सीरीज के तहत एक नंबर प्लेट में ऐसे अल्फाबेट्स हैं कि उनसे जुड़कर SEX शब्द बन रहा है।जब धीरे-धीरे कंकरिया मामला पूरा मीडिया में आया तो उसके बाद आरटीओ ऑफिसर ने जवाब दिया कि इस नंबर की और इस सीरीज की लगभग 10000 गाड़ियां रिलीज हो चुकी है लेकिन एक लड़की को सीरीज के तहत जो नंबर जारी हुआ उसके बीच के अंक में S.E.X अल्फाबेट्स हैं। जिसके कारण यह मामला इतना ज्यादा सुर्खियों में आया और देखते-देखते लोगों ने इस पर बातचीत करनी शुरू कर दी और इतना बड़ा मामला बन गया और उसे स्कूटी की मालकिन लड़की और उसके घर वाले यहां नंबर बदलना चाहते हैं लेकिन ऐसा कर नहीं पा रहे हैं जिसके चलते वह काफी परेशान हैं।
वहीं अगर हम बात करें नंबर बदलवाने के फैसले को लेकर दो कमिश्नर ऑफ दिल्ली ट्रांसपोर्ट के ऑफिसर का कहना है कि अभी तक नंबर बदलवाने का कोई भी प्रावधान नहीं है जिसके चलते हमारे हाथ बंधे हुए हैं और हम इस मामले में कुछ नहीं कर सकते इस तरह का यहां पर पहला मामला है और हमने अपने जीवन में इस प्रकार का मामला पहले कभी नहीं देखा और ना ही हमें इस समस्या का कोई हल पता है।