शादी के दौरान किया गया वादा निभाया दूल्हे ने ससुराल पहुंची दुल्हन “हेलीकॉप्टर” में

बीजापुर जिला किस प्रकार से नक्सलवादियों से प्रभावित रहता है इस बात का तो आप सभी लोगों को पता ही होगा लेकिन इस दिन यहां जिला किसी और विषय के लिए काफी चर्चा का विषय बना हुआ है जोकि है गुरुवार को विदाई के बाद दुल्हन जब हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची तो लोग दंग रह गए और वह दृश्य देखते ही रह गए।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बिहार शादी को जिले की सबसे महंगी शादियों में गिनी जा रही है और इस शादी के विषय में सोशल मीडिया पर भी काफी बातचीत हो रही है क्योंकि इसमें काम ही कुछ इसी प्रकार का हुआ है। वैसे तो आपने अनेकों प्रकार की शादी देखी होगी जिसमें तरह-तरह के रीति रिवाज होते हैं और तरह-तरह के नए-नए प्रकार की चीजें लोग ट्राय करने की कोशिश करते हैं लेकिन आपने इस प्रकार की शादी शायद ही कभी सुनी हो।

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गुरुवार को विदाई के बाद दुल्हन जब हेलिकॉप्टर से ससुराल पहुंची तो लोग देखते रह गए. इस शादी को इलाके की अब तक की सबसे महंगी शादी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि शादी के कार्ड पर भी लाखों रुपये का खर्च आया. इसके अलावा लाखों रुपये सजावट मे भी लगे.

बता दें कि बीजापुर के रहने वाले सुरेश चंद्राकर की शादी जगदलपुर निवासी रेणुका साहू से 23 दिसंबर को हुई थी. गुरुवार को लगन की रस्मों में शामिल होने के लिए रेणुका अपने मायके जगदलपुर से चॉपर में सवार होकर बीजापुर पहुंची थी. इस मौके पर हैलीपेड पर देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे.

जब हेलीकॉप्टर से ससुराल पहुंची दुल्हन तो गांव वालों के उड़ गए होश बताया जा रहा है कि कंस्ट्रक्शन कारोबार करने वाले सुरेश ने अपनी दुल्हन से किया वादा निभाया और वह मैंने जो वादा किया था उन्हें पूरा भी करके दिखाया और अपनी बात पर खरे उतरे। दूल्हा जगदलपुर से हेलीकॉप्टर से लेकर बीजापुर पहुंच अपनी दुल्हन को। इस अलग ही और अनोखी शादी की चर्चा पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही है और जब से यहां बाद सोशल मीडिया पर पता चली है लोगों को काफी ज्यादा रूचि हो गई है इस विषय में।