सोशल मीडिया पर पिछले कुछ ही दिनों से आर्यन खान को लेकर काफी चर्चा छिड़ी हुई है। जब से उन्होंने यहां पर कबूली है कि वहां ड्रग्स केस में शामिल थे तब से बातचीत और भी तेज हो गई है। यह बात आप सभी लोगों को पता होगी कि आर्यन खान का केस आईआरएस अफसर समीर वानखेडे संभाल रहे हैं। आज हम आप सभी लोगों को समीर वानखेड़े के बारे में बताने वाले हैं। आखिर क्यों पूरा बॉलीवुड उनके रवैया से कापता है। फिलाल अभी समीर वानखेडे के ऊपर मंत्री नवाब मलिक द्वारा काफी गंभीर आरोप लगाए गए हैं। जिसकी वजह से उनका नाम मीडिया में काफी उछाल जा रहा है और उनको लेकर भी चर्चा तेज है , क्योंकि उन्होंने कुछ दिनों पहले रिया चक्रवर्ती के खिलाफ भी एक्शन लिया था और किसी से ना डरते हुए उन्हें जेल का रास्ता दिखाया था। भले ही वह अभी बरी है लेकिन समीर वानखेड़े एक ऐसे व्यक्ति हैं जो ना कभी किसी से डरे हैं और ना कभी डरते हैं।
596 वीं रैंक हासिल किया था सपना पूरा
बचपन से ही समीर वानखेड़े पढ़ाई में काफी अच्छे थे और उनकी लगन की बदौलत ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास करें अपनी पहली प्रयास में। उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में 596 रैंक हासिल करी थी और एक IRS ऑफिसर बन गए उनकी सफलता से उनका परिवार बहुत खुश था। वह पूरी शिद्दत के साथ अपना कार्य करते हैं। इसके साथ उन्होंने साल 2017 में बॉलीवुड अभिनेता “क्रांति रेडकर” से शादी करनी थी और विवाह के शुभ बंधन में बंध गए थे। समीर और क्रांति के दो बच्चियां भी हैं और उनका नाम है जयादा और जियो है। समीर वानखेडे अपने कार्य को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं क्योंकि वह हमेशा इतने बड़े-बड़े के केस हैंडल करते हैं जिसकी वजह से उनका नाम मीडिया में चर्चित रहता है रहता है।