हजार रूपये” एक कप चाय की कीमत”, लेकिन रोजाना लगती है ठेली पर हजारों लोगों की भीड़, जाने क्या है सच……

यह बात आप सभी लोगों को पता होगा कि भारत देश में लोग चाय के काफी शौकीन होते हैं अगर हम उनकी तुलना अन्य पर पिछले कई देशों से करें लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं जो कि अभी भी वर्तमान में चल रही है हमारे देश में एक ऐसे चाय की थैली है जहां पर एक चाय की कीमत करीब ₹1000 है लेकिन फिर भी वहां पर हजारों लोगों की भीड़ लगी रहती है और यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर इमेजेस के थ्रू डाली गई धीरे धीरे कर कर यह वायरल होती चली गई लेकिन आज हम आप सभी लोगों को इस घटना के बारे में पूरा सत्य बताने वाले हैं कि आखिर वाक्य के बारे में लोग जितनी बातें कर रहे हैं उसमें से कितनी सच्चाई है और कितनी झूठी बस आपको इस आर्टिकल को ऑन तक पढ़ना होगा उसके बाद ही किसी निर्णय पर पहुंचना होगा।

1 हज़ार में मिलती है चाय

कलकत्ता (kolkata) में इन्होंने आज ‘निर्जाष टी स्टॉल’ के नाम से अपना ठेला लगा लिया है। इस ठेले को उन्होंने 2014 में ही शुरू कर दिया था। इनकी चाय की क़ीमत को लेकर आज ये देशभर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। ‘निर्जाष टी स्टॉल’ पर आज एक कप चाय की क़ीमत 1 हज़ार रुपए चुकानी पड़ती है। लोग इनकी चाय की क़ीमत को देखकर तो five star होटलों से भी महंगी बता रहे हैं।

क्यों है इतनी महंगी

इस चाय के महंगी होने के पीछे इसकी चाय पत्ती है। इस चाय का नाम ‘Bo-Lay’ है। इसकी चाय पत्ती की यदि हम बात करें तो एक किलो चाय पत्ती की क़ीमत 3 लाख रुपए है। यही वज़ह है कि इस चाय के एक कप की क़ीमत एक हज़ार रुपए है। हांलाकि इस टी स्टॉल पर भी दस रुपए वाली चाय उपलब्ध है। लेकिन यदि आप किसी दूसरी वैरायटी की चाय पीना पसंद करते हैं तो भी आपको यहाँ से निराश होकर नहीं जाना पड़ेगा।