भारत देश के सबसे ज्यादा लोकप्रिय शो में से एक है बिग बॉस और जो भी कंटेस्टेंट इस शो में आता है। ज्यादातर वहां इसके जरिए अपना नाम और पहचान बना कर जाता है और पूरे भारत की जनता के ऊपर अपनी एक अलग ही प्रकार की छाप छोड़ कर जाता है। लेकिन यहां एक ऐसा शो है जहां पर से कई रिश्ते खत्म होते हैं तो कई रिश्ते शुरू भी होते हैं। कुछ इसी प्रकार का रिश्ता था हिमांशी कौर और आसींद की आज का दोनों को ही बहुत ही अच्छे कपल के रूप में जाना जाता था।
उनकी गिनती उन चुनिंदा कपल्स में होती थी। जो कि पूरे भारत में काफी ज्यादा पसंद किए जाते हैं और सोशल मीडिया पर इन दोनों को ही जाने वालों की भीड़ लाखों में है। आज हम आप सभी लोगों को इन दोनों से जुड़ी एक ऐसी बात के बारे में बताने वाले हैं जिसके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं। उनके चाहने वालों के लिए यह काफी ही बुरी बात होगी और उनका दिल भी टूट सकता है इस बात को सुनने के बाद।
दोनों की ब्रेकअप की खबरें हो रही वायरल सोशल मीडिया पर
दोनों ही कपल काफी ज्यादा फेमस है और इनको लोग फॉलो करना भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं और दोनों की ही जीवन से जुड़ी बातें जानना लोगों को काफी ज्यादा अच्छा लगता है। इसी बीच हिमांशी ने अपने ट्वीट में धोखे बाज जैसे शब्द का जिक्र किया है और दरअसल दोस्तों बाद कुछ इस प्रकार की है। कि उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि “तुमने मुझे हजार बार छुरा घोंपा और फिर ऐसा अभिनय किया जैसे खून बह रहा हो….बंद करो दोषारोपण का खेल ………शांति.”
देखते ही देखते उनको यह ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को ऐसा लगने लगा कि इन दोनों के बीच में ब्रेकअप हो चुका है। इस प्रकार की खबरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। लेकिन बाद में असिम रियाज ने ट्वीट करके लोगों की सारी गलतफहमी को दूर किया और सारा मामला क्लियर करते हुए बताया ,कि आखिर उनके ट्वीट का मतलब क्या था और वह क्या कहना चाहते थे। जिसका लोगों ने गलत मतलब निकाल दिया और उन दोनों के ही रिश्ते को ब्रेकअप का नाम से पुकारने लगे जो कि बिल्कुल गलत है और दोनों के बीच में ही सब कुछ सही है।
You stabbed me thousand times and then acted as if you were the one that was bleeding………….. dot dot
Stop blame game ………. Peace ✌🏼 🥸
— Himanshi khurana (@realhimanshi) December 27, 2021
दोनों ही फिल्मी सितारों के बीच बोर्डिंग काफी अच्छी है और दोनों को ही काफी ज्यादा पसंदीदा कपल माना जाता है। दोनों के बीच में सब कुछ सही सलामती की बात पता चलते ही उनके चाहने वालों के बीच में काफी खुशी का माहौल था। हम आप सभी लोगों को बता देना चाहते हैं। कि इन दोनों ही कलाकारों की लव स्टोरी बिग बॉस के सीजन 13 से शुरू हुई थी और जो कि अब इस अंजाम तक पहुंच गई है कि दोनों ही एक दूसरे के काफी ज्यादा करीब है।