आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपनी दादी की साड़ी पहनकर बॉयफ्रेंड के संग खिचवाई फोटो और फिर फैन इनकी फोटो के देखकर बोले कितने क्यूट लग रहे है दोनों

बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार किड्स हैं। जो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। इसी में से एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान की बेटी आयरा खान हैं। जी हां आयरा खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनकी अपनी एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। बता दें कि आयरा खान आए दिन सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।वहीं मालूम हो कि नुपुर से पहले आयरा मिशाल कृपलानी नाम के म्यूजिक कंपोजर के साथ रिलेशनशिप में थीं और दोनों की रोमांटिक तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती थीं लेकिन दिसंबर 2019 में दोनों का ब्रेक अप हो गया था।जिसके बाद आयरा डिप्रेशन में भी चली गईं थी।आयरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उनके हाथ को देखा जा सकता है. फोटो में आयरा खान के हाथ पर सूरज, चांद और सितारे का टैटू बना हुआ है ..

इसे देखे:- इंडियन आइडल के शो में भाग लेने वाली सयाली कांबले ने शादी से पहले ही खरीद लिया अपने सपनो का आशियाना,

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपनी दादी की साड़ी पहनकर बॉयफ्रेंड के संग खिचवाई फोटो

आयरा खान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर किया है. इस फोटो में उनके हाथ को देखा जा सकता है. फोटो में आयरा खान के हाथ पर सूरज चांद और सितारे का टैटू बना हुआ है .आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपनी दादी की साड़ी पहनकर बॉयफ्रेंड के संग खिचवाई फोटो और फिर फैन इनकी फोटो के देखकर बोले कितने क्यूट लग रहे है दोनों
इसी बीच आयरा खान ने हाल के दिनों में बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे की गिफ्ट की गई साड़ी में तस्वीर पोस्ट की थी, वहीं अब एक बार फिर आयरा खान ने साड़ी पहन कर फोटो पोस्ट की है। वहीं मालूम हो कि आयरा खान ने फोटोज को शेयर करते हुए लिखा कि, “कितना सुंदर कलर है। इस रविवार दादी की साड़ी पहनी है। मुझे बस इतना पता है कि यह सिल्क की है।” आयरा ने म्यूजिक का कोर्स भी किया है और आयरा खान, आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। इसके अलावा आख़िर में बता दें कि आयरा के बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे हैं। जोकि अक्सर आयरा के साथ स्पॉट किए जाते रहते हैं।आयरा खान ने दादी की साड़ी पहन ब्वॉयफ्रेंड संग खिंचवाई फोटो, फैंस बोलें- ‘कितने क्यूट हो

इसे देखे:-प्रेग्नेंट भारती सिंह हुनरबाज के शो के सेट पर गिरते -गिरते बची जिसकी वजह से हर्ष लिंबाचिया नाराज हुए 

इस नीले रंग की गोल्डन और रेड बॉर्डर वाली साड़ी में आयरा खान काफी खूबसूरत दिख रही हैं।

बता दें कि इस नीले रंग की गोल्डन और रेड बॉर्डर वाली साड़ी में आयरा खान काफी खूबसूरत दिख रही हैं। इतना ही नहीं इन तस्वीरों को अब फैंस भी खूब पसंद कर रहे हैं और एक फैन ने आयरा के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि, “कितने क्यूट हो।” इसके अलावा एक अन्य फैन ने लिखा कि “बहुत ही खूबसूरत।”

आयरा खान ने दादी की साड़ी पहन ब्वॉयफ्रेंड संग खिंचवाई फोटो, फैंस बोलें- ‘कितने क्यूट हो’…वहीं एक दूसरे फैन ने लिखा कि, “बेहतरीन मेकअप, बेहतरीन तस्वीर और साड़ी भी सुंदर है। बहुत अच्छे आयरा!” इतना ही नहीं उनके फैंस यहीं नहीं रुके और एक फैंस ने लिखा कि, ” चुपके से शादी कर लो।