अब आप एक बार फिर से बॉबी देओल को ‘बाबा निराला’ के अवतार में देख पाएंगे. जल्द ही आश्रम अपने सीजन 3 के साथ लौट रहा है और इस बार बाबा निराला के आश्रम पर और भी ज़्यादा बदनामी का दाग लगेगा. काफी समय से सभी लोग इसके सीजन 3 का इंतज़ार कर रहे थे, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से कुछ समय के लिए इस शो की शूटिंग रोकनी पड़ी. मगर अब सभी का इंतज़ार खत्म हो गया है, क्योंकि तीसरे सीजन की रिलीज़ डेट घोषित कर दी गयी है. बता दे की आने वाला सीजन और भी ज़्यादा मज़ेदार होगा, और इसमें कई नए रहस्यों से भी पर्दा उठने वाला है. ट्रेलर के रिलीज़ होने के बाद अब सभी बेसब्री से एपिसोड्स के रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे हैं.
ट्रेलर में देखा गया है बाबा निराला के खिलाफ मोर्चा
ट्रेलर की शुरुआत होती है बाबा निराला के जयकारे के साथ. पिछले दो सीजन में हमने देखा की बाबा निराला को गरीबों वाले बाबा बोलै जाता है, क्योंकि लोग समझते हैं की बाबा निराला गरीबों के दुःख दूर करते हैं. लेकिन अब बाबा निराला के कई राज़ खुलने लगे हैं. ट्रेलर में बाबा निराला का एक डायलाग भी दिखाया गया जिसमें वो बोलते हैं कि जो मैं बोलूं वो खाऊं और जो मैं चाहूं वह मुझे मिले. मैं हूं भयमुक्त. शो में हम देख रहे हैं की कैसे बाबा निराला अपनी रणनीति और चतुराई के बदौलत सभी का बेवकूफ बना रहे हैं. इस बार शो और ज़्यादा मनोरंजक होने वाला है क्योंकि शो में त्रिधा चौधरी के अलावा ईशा गुप्ता का सिजलिंग अवतार आप सभी को देखने को मिलगा, और यह भी की वो कैसे बाबा निराला को अपने हुस्न के जाल में रिझाती हैं.
इस तारीख को एमएक्स प्लेयर पर रीअस होंगे ‘आश्रम 3’ के सारे एपिसोड
ट्रेलर के माध्यम से आप देख सकते हैं की जिस प्रकार एक तरफ बाबा निराला के जयकारे लग रहे हैं, वहीँ उनके खिलाफ मोर्चा प्रदर्शन भी शुरू हो चुका है. ट्रेलर में साफ़ तौर पर आप देख सकते हैं की बाबा निराला का यह ‘बदनाम आश्रम’ एक बार फिर से खुल गया है और आस्था के नाम पर उनके दरबार में पाखण्ड जारी है.
काफी लम्बे समय से सभी इस वेब सीरीज का इंतज़ार कर रहे थे. बॉबी देओल की इस मोस्ट अवेटेड वेब सीरिज के ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ ही इसकी रिलीज़ डेट की भी घोषणा कर दी गयी है. बता दे की 3 जून को आप एमएक्स प्लेयर पर यह वेब सीरीज देख पाएंगे. सारे एपिसोड्स को एक ही साथ रिलीज़ कर दिया जाएगा.