भारत में कई सारे क्रिकेट के दीवाने है यह हर कोई भली भाती जानता है पर क्रिकेट के फैंस एम एस धोनी के एक निर्णय से उदास है और वह यह को माही ने सीएसके की टीम से कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है हालांकि वह टीम का हिस्सा अभी भी है और आईपीएल में जरूर खेलते हुए दिखाई देंगे पर उन जैसे कप्तान भारत के इतिहास में कम ही देखने को मिले है।कप्तान बनना गर्व के साथ साथ जिम्मेदारी का भी काम होता है और धोनी ने जिम्मादारी काफी सालो से उठाई है और बेहतरीन तरीके से निभाई है। आइए जानते है उनके टीम का क्या कहना है उनके इस निर्णय पर।
क्यों हुए खुश डिविलर्स?
पुणे की टीम में यानी कि चेन्नई सुपर किंग्स में सभी टीम मेंबर्स इस बात से दुखी तो है कि अब धोनी उनके कप्तान नहीं रहे पर सभी उनके निर्णय को सही भी मानते हैं क्योंकि कप्तान का काम आसान नहीं होता रातों की नींद चली जाती है एक अच्छी टीम तैयार करने में और धोनी ने यह जिम्मेदारी काफी अच्छे से निभाई और काफी सालों से निभाई है तो अब उन्हें थोड़ा आराम करने का भी मौका मिलना चाहिए इसीलिए जब पिछले साल आईपीएल में उन्होंने बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया साथ ही में उनकी टीम जीती थी तो अब उनकी टीम वासियों को भी लगता है कि अब धोनी रिटायरमेंट के लिए तो यह सही समय है एबी डिविलियर्स ने अपने इंटरव्यू के दौरान कहा कि धोनी जैसे प्रेरणादाई और होशियार कप्तान बहुत ही कम लोगों को नसीब होते हैं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम काफी ज्यादा लगी है कि उन्हें धोनी जैसे टीम मेंबर और कप्तान मिले थे इसी के साथ साथ डिविलियर्स ने यह भी बताया कि धोनी का कप्तान के पद से इस्तीफा लेना इस समय बिल्कुल सही निर्णय है और साथ ही में उन्होंने धोनी के दूसरे को भी सही साबित किया उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा को टीम का कैप्टन बनाना ही सबसे समझदारी का निर्णय है धोनी के बाद एक रविंद्र जडेजा ही है जो टीम को अच्छे से संभाल सकते हैं और टीम को आगे जीत सकते हैं।
धोनी से ऐसा क्या कहा डिवीलर्स ने?
आपको बता दें धोनी ने सिर्फ पानी के पद से इस्तीफा दिया है ना कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम छोड़ी है तो इसीलिए अभी भी आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देखा जाएगा साथ में डिविलियर्स ने यह भी कहा कि धोनी जिस काम में माहिर है यानी कि बल्लेबाजी अब वह अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे सकते हैं और अपने फैंस और पूरी दुनिया का मनोरंजन कर सकते हैं जैसे कि वह करते हो हुए आए हैं धोनी जैसे बल्लेबाज बहुत कम देखने को मिलते हैं सभी दर्शक और उनके फैंस इंतजार कर रहे हैं धोनी के पहले वाले चौके और छक्कों का जिससे खेल देखना और भी रोमांचक हो जाता है।