ऐक्टर्स प्रियंका चोपड़ा ने ससुराल में बनाया ऐसा भव्य मंदिर,और बड़ी श्रद्धा के साथ पति निक जोनस के संग पूजा करती आयी नजर देखे तस्वीरें

अभिनेत्री प्रियंका भले ही आज एक इंटरनेशनल स्टार बन गयी हैं और ज़्यादातर समय वो अमेरिका में ही बिताती हैं जहां उनका ससुराल है, लेकिन आज भी यह अभिनेत्री अपनी संस्कृति से पूरी तरह से जुडी हुई है, और कोई भी बड़ा काम करे तो आज भी ये पूरे हिन्दू रीती रिवाज़ का पालन करती हैं. कुछ समय पूर्व जब प्रियंका ने अपने होटल का उदघाटन किया था तो वह भी उन्होंने पूरे हिन्दू रीती रिवाज़ का पालन करते हुए किया था. हाल ही में यह युगल एक बेटी के माता पिता बने हैं और उसमें भी प्रियंका अपने रीती रिवाज़ों को अपनाने से पीछे नही हटी.और बड़े ही सच्चे मन से पूजा करती दिखाई देती है प्रिंयका बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्रीओ में एक है और उनकी बहुत सारी फिल्मे हिट रही है उनका फोटो शूट में गलैमरस अवतार में दिखाई देती है और उनके फैन उनके इसी अंदाज को खूब पसंद करते है

प्रियंका ने इस पूजा को पूरे विधि विधान से सम्पन करवाने के लिए पंडितजी को भी आमंत्रित किया था
प्रियंका ने इस पूजा को पूरे विधि विधान से सम्पन करवाने के लिए पंडितजी को भी आमंत्रित किया था

इसे देखे :- 87 साल की बुजर्ग दादी इस उम्र में भी आचार बनाती है और वो पैसा मुनाफे का गरीबो को देती 

प्रियंका चोपड़ा ने ससुराल में बनाया ऐसा भव्य मंदिर

हाल ही में हम सभी ने महा शिवरात्रि का पर्व खूब धूम धाम से मनाया है. ऐसे में प्रियंका कैसे पीछे रहती. उन्होंने भी अपने लॉस एंजेल्स वाले घर में पूरे विधि विधान के साथ यह पर्व मनाया. इस समारोह में उनके पति निक जोनास और कजिन दिव्या भी शामिल हुईं.

इस समारोह में उनके पति निक जोनास और कजिन दिव्या भी शामिल हुईं.
इस समारोह में उनके पति निक जोनास और कजिन दिव्या भी शामिल हुईं.

प्रियंका और निक की पूजा करते हुई की फोटो खूब वरयल हो रही है और इनके फैन दोनों को पूजा करते हुई देख बड़े ही खुश नजर आ रहे है प्रियंका इंटरनेशनल स्टार है

फैंस के साथ शेयर की और सभी को महाशिवरात्रि के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी.
फैंस के साथ शेयर की और सभी को महाशिवरात्रि के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी.

प्रियंका के घर में एक बहुत ही भव्य मंदिर भी है जिसमें शिवजी की मूर्ति है. प्रियंका ने इस पूजा को पूरे विधि विधान से सम्पन करवाने के लिए पंडितजी को भी आमंत्रित किया था और सब ने सच्चे मन ये पूजा की।

आज भी यह अभिनेत्री अपनी मात्र भूमि से पूरी तरह से जुडी है.
आज भी यह अभिनेत्री अपनी मात्र भूमि से पूरी तरह से जुडी है.

प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिका में भी अपनी संस्कृति को कायम रखा है प्रियंका चोपड़ा ने शिवरात्रि के त्यौहार को बड़े ही धूम धाम से मनाया।प्रियंका और निक की पूजा करते हुई की फोटो खूब वरयल हो रही है और इनके फैन दोनों को पूजा करते हुई देख बड़े ही खुश नजर आ रहे है प्रियंका इंटरनेशनल स्टार है

इसे देखे :-यूक्रेन से भारत में आने के लिए किया छात्र ने इंकार, और कहा मै अपने प्यारे कुत्ते को छोड़ कर कही

इस मौके पर प्रियंका ने अपनी कुछ तसवीरें अपने सभी फैंस के साथ शेयर की और सभी को महाशिवरात्रि के इस पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी. प्रियंका के इन फोटो को शेयर करते ही

बहुत ही भव्य मंदिर, पति निक जोनस संग पूजा करती नज़र आयी।
बहुत ही भव्य मंदिर, पति निक जोनस संग पूजा करती नज़र आयी।

सभी ने उन्हें भी शिवरात्रि की ढेरों शुभकामनाएं दी और गर्व महसूस किया की आज भी यह अभिनेत्री अपनी मात्र भूमि से पूरी तरह से जुडी है.अभिनेत्री प्रियंका ने ससुराल में बनाया है बहुत ही भव्य मंदिर, पति निक जोनस संग पूजा करती नज़र आयी।