अपनी शादी में “ऐश्वर्या” ने पहनी थी करीब “75 लाख” की साड़ी जिसमें ,सोने के धागों से हुई थी बुनाई ,देखे खूबसूरत तस्वीरें

हम सब लोगों को उम्मीद है कि आप सभी लोगों को पता होगा कि दोनों की शादी को 15 साल पूरे होने वाले हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी मीडिया पर बहुत ट्रेंड हुई थी और हर कोई इस शादी को एक झलक पाना चाहता था। ऐश्वर्या राय बच्चन के बारे में तो आप सभी लोग जानते होंगे उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से करी थी और देखते ही देखते वह बॉलीवुड के सबसे अच्छे हीरोइनों की गिनती में शुमार हो गई थी और अपने अदाकारी के जलवे से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना लिया था। पूरे भारत में छा गई थी। साल 1973 में जन्मी ऐश्वर्या राय को बचपन से ही मॉडलिंग का शौक है। उन्हें अपने स्कूल के दिनों से ही मॉडलिंग की शुरूआत कर दी थी, उन्होंने अपनी सबसे पहली एड फिल्म नौवीं क्लास में की थी। इसमें उन्होंने एक पेंसिल का विज्ञापन किया था।

ऐश्वर्या बनीं थीं साउथ इंडियन ब्राइड

दरअसल बात कुछ इस प्रकार की है कि ऐश्वर्या राय साउथ इंडियन हैं और इसमें वह काफी प्राउड भी फील करती हैं। शादी के दिन उन्होंने इसी से जुड़ा लुक भी चुना। साड़ी से लेकर बालों की हेयरस्टाइल और यहां तक कि गहने भी, पूरी तरह से उन्हें साउथ इंडियन ब्राइडल लुक दे रहे थे। ऐश्वर्या ने अपनी साड़ी पुरानी दोस्त व इंडिया की फेमस कॉस्ट्यूम ऐंड फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला से डिजाइन करवाई थी।

साड़ी में लगा हुआ था सोना

सूत्रों के हवाले से मिली गई रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या ने शादी के मौके पर जो साड़ी पहनी थी उसमें सोने का वर्क हुआ था और उसके कारण कुछ शादी के जोड़े में खूबसूरती के मामले में चार चांद लग गए थे। इसके साथ ही साथ गौर करने वाली बात यह थी। कि उनकी शादी के ड्रेस में महंगी क्रिस्टल का भी प्रयोग किया गया था।

साड़ी की कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

जब लोगों को पता चला कि उनकी शादी की साड़ी में इतना ज्यादा सोने और क्रिस्टल का वर्क हुआ है। तो सबके दिमाग में सबसे पहला प्रश्न यही उठा की उसकी कीमत कितनी होगी। उन्होंने अपनी शादी में “गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी” पहनी थी और मीडिया में मौजूद जानकारी के मुताबिक। इस साड़ी की कीमत तकरीबन 75 लाख से भी अधिक बताई जा रही है। अपनी शादी के मौके पर इतनी महंगी शादी की साड़ी पहने और सुर्खियों में ना आए। ऐसा हो नहीं सकता इस साड़ी की वजह से ऐश्वर्या राय काफी ज्यादा सुर्खियों में आई थी।