अक्षय कुमार बॉलीवुड के एक लौते ऐसे अभिनेता बन गए है जिनके पास दर्जन से भी ज्यादा फिल्मो की लाइन लगी पड़ी है। कुछ फिल्मे उनकी रिलीज़ के लिए तैयार है और कुछ की शूटिंग चल रही है और तो कुछ फिल्मो की शूटिंग करना अभी बाकी है। लेकिन आपको बतादे की अनलॉक होने के बाद अक्षय कुमार मशीन की तरह अपना काम करते नज़र आ रहे है। कहने का मतलब यह है की अक्षय एक के बाद अपनी शूटिंग्स और बचे हुए कामो को निपटा रहे है।
यानी अक्षय कुमार कोरोना काल में भी सबसे तेज़ स्पीड से फिल्मो की शूटिंग पूरी कर रहे है। बॉलीवुड भास्कर की रिपोर्ट के मुताबित 21 जून को जहा उन्होंने आनंद एल राय की रक्षाबंधन की शूटिंग शुरू की है। वही 23 जून आते आते उन्होंने यशराज बैनर की पृथवीराज की शूटिंग कम्पलीट कर ली है। उनके करीबियों ने इस बात की पुष्टि भी करदी है। अक्षय से जुड़े लोगो ने बताया है की फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी बोहोत हद तक पूरा हो चूका है।
फिल्म की एडिटिंग भी पूरी कर दी गयी है और VFX वाले हिस्से बस पूरे किये जा रहे है। यशराज बैनर की कोशिश इस फिल्म को इसी साल दिवाली तक रिलीज़ करने की कोशिश है। सेट पर मौजूद साथ काम करने वाले लोगो ने बताया है अक्षय कुमार ने VFX के बद्देनज़र बोल्ट ऑन ट्रैक schedule पूरा किया। उन्होंने 11 जून से ही इसकी खातिर शूट रिज्यूमे कर लिए था। ज्यादातर शूटिंग स्टूडियो में की गयी। एक दिन का कार्यक्रम फिल्मसिटी के हेलिपैड पर था।
अक्षय कुमार के अलावा सोनू सूद ने भी शूटिंग रिज्यूमे कर दी थी। मानुषी चिल्लर पहले ही शूट पूरा कर चुकी थी। वो 11 जून से 23 जून वाले पोरशन में नहीं थी। तकनिकी तौरपर बोल्ट शूट उस परिस्तिथि में इस्तेमाल होता है जब असल एक्टर किसी कारणवश सेट पर न हो। क्युकी 18 जून से अक्षय कुमार रक्षाबंधन की तैयारिओं में जुट रहे थे। ऐसे में 11 जून के बाद तीन से चार दिन उनके शॉट ले लिए गए। उसके बाद बोल्ट शूट के ज़रिए उनके 23 जून तक उनके सीन फिल्माए गए।
सोर्सेज ने यह भी बताया की फिल्म के क्रम ज़रूर स्टूडियो के बजाय आउटडोर में शूट किए गए। उसके लिए टीम जयपुर से 250 किलोमीटर दूर धौला गांव गयी थी। धौला गांव में ही वॉर क्रम फिल्माने की अपनी वजह थी। वह यह है कि उन सीन में दर्जनों हाथी घोड़ो के साथ अक्षय कुमार, सोनू सूद, संजय दत्त व् बाकी कलाकारों के एक्शन सीन फिल्माए जाने थे। विदेशो से ट्रेंड घुड़सवारों को बुलवाया गया था। अक्षय कुमार ने 21 किलो के बख्तरबंद पहन जंग वाले सीन फिल्माए।