इन दिनों मशहूर हस्तियों की समानता वाले बहुत से आम लोग इंटरनेट पर सभी का ध्यान खींच रहे हैं. कई सेलिब्रिटी के डोपेलगैंगर्स या लुक-अलाइक्स ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है और हमारे पसंदीदा फिल्म सेलेब्स के समान दिखने वाले अधिक से अधिक लोग हर दिन खोजे जा रहे हैं. हाल ही में, शाहरुख़ खान के हमशक्ल की एक कई वीडियो सामने आयी, वही सलमान खान के हमशक्ल को जेल जाना पड़ा, और अब बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के जैसे दिखने वाली लड़की ने सोशल मीडिया को चकित कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर हाल ही में जो वीडियो साझा किए हैं, उसमें वह आलिया भट्ट के गंगूबाई वाले अवतार की तरह लग रही है, और अपने लुक की वजह से खूब सुर्खियां बंटोर रही है.
बिलकुल आलिया सी दिखती हैं उनकी हमशक्ल
बता दे की आलिया भट्ट के सामान दिखने वाली इस लड़की का नाम सेलेस्टी बैरागी है, और उनका फेस कट और स्माइल आलिया की तरह ही है. उन्होंने कुछ रील्स और तस्वीरें जो शेयर की हैं, उन्हें अलग बताना वाकई में बहुत ही ज़्यादा मुश्किल है. अपनी एक क्लिप में, वह वही सफेद साड़ी पहने दिखाई दे रही है, जो आलिया ने हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रचार के दौरान पहनी थी. बता दे की यह लड़की आसाम की रहने वाली हैं, और इनका सपना भी एक अभिनेत्री बनने का ही है.
इंटरनेट पर कई लोग करते हैं सेलेस्टी को फॉलो
आलिया भट्ट की डॉपेलगैंगर सेलेस्टी बैरागी की सोशल मीडिया पर बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने पिछले साल नवंबर में सबसे पहले ध्यान खींचा जब राजस्थान की सड़कों से उनका एक वीडियो इंटरनेट पर काफी प्रसिद्ध हो गया. उन्होंने कई संगीत वीडियो में भी अभिनय किया है और एक क्षेत्रीय फिल्म में भी काम किया है, और इन दिनों अपने लुक की वजह से यह लड़की बहुत ही ज़्यादा सुर्ख़ियों में है.
वहीँ बात करें आलिया भट्ट की तो रणबीर से शादी के बाद अब आलिया फिर से अपने काम पर लौट गयी हैं. और इस वक़्त आलिया अपने अगले प्रोजेक्ट रॉकी रानी की प्रेम कहानी पर काम कर रही हैं. बता दे इस फिल्म में आलिया रणवीर सिंह के साथ नज़र आएँगी. वहीँ उनकी अपने पति रणबीर कपूर के साथ भी बहुत ही जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र रिलीज़ होने वाली है.