आलिया भट्ट की टीम पोहची रणबीर के घर शादियों की तयारी के लिए!

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी शादी को लेकर खबरों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों 15 और 16 अप्रैल को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। शादी की रस्में 13 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। लेकिन उससे पहले रणबीर के बांद्रा स्थित घर में काम शुरू हो गया है। एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर के सिक्यूरिटी हेड, मैनेजर और पब्लिसिस्ट को घर के बाहर तैयारी करते देखे गये।

आलिया बनने वाली है दुल्हन!

वीडियो में आलिया भट्ट के हेड सिक्यूरिटी युसूफ भाई उनके मैनेजर गिरीश शाह और पब्लिसिस्ट निलुफेर कुरैशी को रणबीर के वास्तु अपार्टमेंट के बाहर देखे गए। शादी की सभी तैयारियां रणबीर के घर पर पूरी होंगी। इसलिए एक्ट्रेस की टीम किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते।

आलिया की सिक्योरिटी टीम पोहाची रणबीर के घर!

पहले ऐसी खबरें थीं कि रणबीर और आलिया राज कपूर के पुश्तैनी घर पर हो सकती है। लेकिन बाद में ये बताया गया कि शादी रणबीर के घर वास्तु अपार्टमेंट में हो रही है। एक्टर ने अपनी लोकेलिटी में बैंकेट हॉल भी बुक किया है जहां शादी की रस्में पूरी की जायेंगी। इस शादी में परिवार के सदस्य और एकाध दोस्तों के शामिल होने की खबर बताई गई है। वहीं अचानक से शादी का प्लान आलिया के नाना की गंभीर हालत को देखते हुए लिया गया है। रिपोर्ट की माने तो आलिया के नाना की तबियत ठीक नहीं है ऐसे में वो आलिया को दुल्हन बने देखना चाहते हैं। ये शादी 15 और 16 अप्रैल को पूरी होने की जानकारी मिली है।