बिग बॉस के घर में “तेजस्वी हो गई प्रेग्नेंट”? गुस्से में आकर सलमान खान ने कहा ये सब काम?

भारत देश में टेलीविजन शो का एक अलग ही प्रकार का क्रेज़ देखा जाता है और लोग ज्यादातर फ्री टाइम टेलिविजन शोज देखकर ही बिताते हैं। बिग बॉस एक ऐसा शो है ,जो कि इंडिया में काफी ज्यादा देखा जाता है और लोग उसे देखना काफी पसंद भी करते हैं। इस शो की ज्यादातर फैन फॉलोइंग सलमान खान की वजह से है। इसके लिए वह काफी ज्यादा चार्ज भी करते हैं। साल दर साल इस शो की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। हर साल का नया सीजन आता है और नए कीर्तिमान स्थापित करता है। जो और सभी टेलीविजन शोज के लिए बेंच मार्क बन जाता है और लोग उसे फॉलो करने की कोशिश करते हैं।

बिग बॉस के घर में देखने को मिली चौंकाने वाली घटना

इस शो में हर वर्ष तमाम प्रकार की ऐसी घटनाएं घटित होते हैं। जिसकी वजह से यह चर्चा में आ जाता है और ऐसा ही किस्सा एक बार फिर से हुआ है ,जिसके बारे में हम आप सभी लोगों को बताने वाले हैं। अब चौंकाने वाले घटनाक्रम में तेजस्वी प्रकाश ने दावा किया है कि वह प्रेग्नेंट हैं। शो के निर्माताओं ने एक प्रोमो जारी किया जहां उन्हें वीकेंड का वार एपिसोड में “मैं मां बनने वाली हूं” कहते हुए सुना जा सकता है।

अभिनेता गोविंदा और शो के होस्ट सलमान द्वारा निभाई गई एक शरारत के कारण उनके प्रशंसक चिंतित हो गए।रविवार के एपिसोड में गोविंदा शो के सेट पर आएंगे। सलमान और गोविंदा तेजस्वी से बात करते हुए दिखाई देंगे और उन्हें मूर्खतापूर्ण बयान देते हुए दिखाई देंगे, जिसे उन्हें अन्य प्रतियोगियों के साथ सीधे बात करनी है।

इस टेलीविजन शो के जरिए लोगों को पता चलता है कि वह जितना ज्यादा किसी सेलिब्रिटी को प्यार करते हैं। उनके असल जीवन में वह किस प्रकार का व्यवहार है और उनको उन सभी आर्टिस्ट की असली हकीकत पता चलती है। हर वर्ष जो भी कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में शामिल होता है। उनके जीवन से जुड़े हुई अलग ही प्रकार की सच्चाई लोगो को देखने को मिलते हैं। लेकिन इस शो की वजह से कई कंटेस्टेंट को लोकप्रियता भी मिलती है और इससे उनको उनके Career में एक अलग पहचान भी मिलती है।

बिग बॉस के शो की वजह से ऐसे अनेकों कलाकार है। जिनको अपने करियर में एक अलग ही मुकाम मिला हे और बिग बॉस के शो ने बहुत से एक्टर्स की जिंदगी बदल कर रख दी। बिग बॉस की वजह से मिली पॉपुलर की वजह से सभी फिल्मी सितारों को उनके करियर में काफी मददगार साबित होती है और उसकी वजह से उन्हें कई नई फिल्में और टेलीविशन एड्स करने का मौका मिलता है।