बीते कई दिनों से देश में हिजाब का मुद्दा जोर पकड़े हुए है अब इस मुद्दे को लेकर मैदान में राजनेता से लेकर अभिनेता और अभिनेत्री तक कूद पड़ें हैं। ऐसे में यह मुद्दा पूरे देश में सुर्खियां बटोर रहा है और कर्नाटक के एक सरकारी कॉलेज से शुरू हुआ यह विवाद अब विस्तार लेते हुए पूरे देश में राजनीति का केंद्र बनते जा रहा है। ऐसे में सभी लोग इस विषय को लेकर अपनी अपनी राय रख रहें हैं और इसी बीच इस विषय को लेकर अनिल कपूर की बेटी और अभिनेत्री सोनम कपूर ने कुछ ऐसा कह दिया। जिसके बाद उन्हें बीजेपी के एक नेता ने खरी-खोटी सुनाई है। हिजाब और बुर्के का यह विवाद उस दौरान सुर्खियों में आया। जब पिछले दिनों कर्नाटक के एक सरकारी कॉलेज में कथित तौर पर हिजाब पहनकर लड़कियों को क्लासेज अटेंड करने से रोक दिया गया। इसके बाद काफी लोग हिजाब और बुर्के के समर्थन में उतर आएं। वहीं जब यह मुद्दा नहीं थमा तो इसके विरोध में भी सुर उठने लगें।

इसे देखें :-बाहुबली फिल्म में माँ का रोल अदा करने वाली अभिनेत्री राम्या कृष्णन रियल लाइफ में बेहद स्टालिश है
सोनम कपूर ने सिख पगड़ी से की थी हिजाब की तुलना
सोनम कपूर ने बीते दिनों इस मुद्दे पर अपने विचार रखते हुए हिजाब की तुलना सिखों द्वारा पहने जाने वाली पगड़ी से कर दी थी और सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर एक पगड़ी पहने युवक और हिजाब पहने हुए

महिला की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि, “आखिर क्यों पगड़ी पहनना चॉइस हो सकता है लेकिन हिजाब नहीं?”वहीं जब इस मुद्दे पर सोनम कपूर ने अपना बयान जारी किया तो उन्हें घेरते हुए अब बीजेपी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

भड़के सिख नेता मनजिंदर सिंह ने दिया जवाब
सोनम के इस पोस्ट पर बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा कि, “सोनम कपूर ने बहुत ही विवादित पोस्ट अपने इंस्टाग्राम पर डाली है। पहले तो मैं सोनम कपूर को यह कहना चाहता हूं

कि इस तरह की विवादित पोस्ट डालकर दो धर्मों को आपस में भिड़ाने का काम गलत है। इतना ही नहीं ये जो तुमने दस्तार की तुलना की है, यह सिख के लिए जरूरी है।गुरु गोबिंद सिंह जी ने जो हमें ये बख्शीश दी है, हर सिख के लिए यह जरूरी है और हमारे शरीर का हिस्सा है, कोई गहना नहीं है।”
इसे देखें :-अपने पीछे वालो के लिए राहुल बजाज करोडो की संपत्ति को छोड़ कर चले गए, जानिए अब कौन

ये जो शरारत की जा रही और जानबूझकर लोगों को उकसाया जा रहा है, ये बहुत गलत है और मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। इसके अलावा मैं सोनम कपूर को कहना चाहता हूं, तुम्हारा काम कलाकार वाला है, तुम अपना कलाकार का काम करो।