क्या अंकिता लोखंडे आएंगी बिग बॉस सीजन 15 में ? अब आम आदमी भी आएगा बिग बॉस में

कहते है अपने अतीत से पीछा छुड़ाना बहुत ही मुश्किल काम है, और दुनिया में शायद ही कोई ऐसा कर पाता है। इस बात को अंकिता लोखंडे से ज्यादा शायद किसी ने अच्छे से नहीं समझा होगा। अंकिता लोखण्डे ऐसा नाम है जो पिछले एक साल में कई तरह से चर्चाओं में आया। सारा किस्सा इस तरह का है की वह पिछले 6 साल से शुशांत सिंह राजपूत के साथ लिवइन रिलेशनशिप में थी और शुशांत उनसे शादी करने वाले थे।

फिर उनका ब्रेकअप हुआ शुशांत अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ गए और अंकिता भी अपने जीवन में आगे बढ़ गयी। दोनों की ज़िन्दगी अलग अलग चल रही थी, कि अचानक चार साल बाद एक हादसा हुआ शुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया से चले गए और फिर अंकिता और शुशांत के रिश्तो को बहुत कुछ कहा जाने लगा। अंकिता ने अपना फ़र्ज़ समझते हुए टीवी पर आना बेहतर समझा और उन्होंने बहुत सी बाते ऐसी कही जो उन्होंने शुशांत के साथ रहकर सीखी थी या जानी थी।

अब होता यह है कि हर कुछ दिन बाद खबर आती है और फिर अंकिता लोखंडे का नाम मीडिया में तैरने लगता है। ऐसी ही एक खबर सामने आयी है कि अंकिता लोखंडे बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा होने वाली है। बरहाल अंकिता लोखंडे ने इससे साफ़ इंकार कर दिया और उन्होंने यह भी कहा है कि अक्सर लोग इस तरह कि खबरे निकालते है और फिर बिना कुछ सोचे समझे कुछ भी कहना शुरू करदेते है। मैं यह साफ़ करना चाहती हु कि में बिग बॉस सीजन 15 का हिस्सा नहीं हूँ और अगर कोई भी इस तरह कि खबरे छापता है तो वोह खबरे पूरी तरह से झूट है।

दूसरी तरफ बिग बॉस को लेकर खबरे यह आ रही यही कि इस बार इसमें कुछ जो आम आदमी है वोह भी इसमें हिस्सा ले सकते है। यानी कि जिन्हे कोई नहीं जानता वोह भी इसमें आ सकते है और यह सीजन अगस्त में शुरू होने वाला है। खैर यह बात समझनी ज़रूरी है कि अंकिता और शुशांत को अलग रहते हुए बहुत समय हो चूका था। उसके बाद जो शुशांत सिंह राजपूत के साथ जो हुआ उसके जवाब अभी तक तलाशे जा रहे है।

कुछ लोग अक्सर सामने आकर उन सब तारो को जोड़ने लगते है। यह बात उस समय भी कही गयी जब शुशांत के कुछ वीडियोस अंकिता ने शेयर करे थे। तो यह बहुत मुश्किल था उनके लिए अपने अतीत से पीछा छुड़ाना क्युकी उनका अतीत उनकी ज़िन्दगी का एक हिस्सा बन जाता है।