अनुपम खेर बॉलीवुड के एक बहुत बेहतरीन अभिनेता हैं. हालाँकि ये हमेशा सपोर्टिंग एक्टर्स में रहे, लेकिन इस अभिनेता का अपना एक अलग फैन बेस है. इन्होने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1982 में की और इनकी पहली फिल्म आगमन थी. इसके बाद 1984 में उन्होंने फिल्म ‘सारांश’ में काम किया और इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला. यह तो बात हुई उनकी प्रोफेशनल ज़िन्दगी की, लेकिन क्या आप जानते हैं की इस अभिनेता की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प है. ये एक बच्चे की माँ को अपना दिल दे बैठे थे. जी हाँ, हम किसी और की नहीं बल्कि इनकी पत्नी किरण खेर की बात कर रहे हैं.
जब की थी अनुपम खेर ने एक बच्चे की माँ से शादी
किरण अपनी शादी से काफी नाखुश थी, ऐसे में उनकी मुलाक़ात अनुपम खेर से हुई और इन दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया. बोला जाता है की अनुपम से शादी करने के लिए किरण ने अपने पहले पति को डाइवोर्स भी दिया था. अनुपम कश्मीरी हैं, और वहीँ किरण पंजाबी. इन दोनों की मुलाक़ात एक दूसरे से चंडीगढ़ में हुई. ये दोनों यहां एक थिएटर ग्रुप का हिस्सा थे. दोनों की मुलाक़ात के बाद ये एक दूसरे के अच्छे दोस्त बने, धीरे धीरे दोस्ती प्यार में बदली. दोनों ही अपनी अपनी शादी से काफी नाखुश थे, इसीलिए इन्होने अपनी पहली शादी खत्म कर एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया.
किरण की पहली शादी से उनका एक बेटा है
अनुपम खेर और किरण खेर बी-टाउन के रोमांटिक कपल में से एक हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. एक बार एक इंटरव्यू में किरण ने बताया था की उनकी पहली शादी भी लव मैरिज ही थी, लेकिन शादी के बाद उन्हें लगने लगा की वो एक गलत रिलेशनशिप में फंस चुकी हैं. किरण ने बताया क्यूंकि वे दोनों ही अपनी अपनी शादियों में खुश नहीं थे, ऐसे में उन्हें एक दूसरे में ख़ुशी दिखी. दोनों ने कुछ ऐसा महसूस किया जिसने उन्हें एक दूसरे के और करीब ले आया.
किरण ने बताया की एक दिन अनुपम खेर उनके घर आए और बोले, “मुझे लगता है मुझे तुमसे प्यार होने लगा है.” इसके बाद इन्होने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया, पर इससे पहले इन्होने अपनी पहली शादी को खत्म कर दिया. इसके बाद साल 1985 में इन्होने शादी कर ली. इस रिश्ते में सबसे ख़ास यह था की अनुपम ने किरण के बेटे सिकंदर को गोद ले लिया और उसे अपना नाम दिया. हालाँकि अनुपम और किरण की कोई संतान नहीं है, लेकिन उन्होंने सिकंदर को कभी पराया नहीं समझा.