आर्यन खान ने ड्रग केस से क्लीन चिट मिलने के बाद शेयर किया भाई – बहन के साथ पहला पोस्ट
शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान का नाम का पिछले कुछ समय से ड्रग्स केस से जुड़ा हुआ था, जिसके चलते आर्यन काफी लम्बे समय से सोशल से दुरी बना रखे थे. लेकिन हालही में तक़रीबन एक साल बाद आर्यन ने भाई – बहन सुहाना और अबराम के साथ सोशल मीडिया पर फंस के साथ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सुहाना और अबराम अपने भाई आर्यन की गोद में नज़र आ रहे है.आर्यन द्वारा की गयी इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे है. आर्यन ने दो तस्वीरें पोस्ट करी है और दूसरी तस्वीर में दोनों भाइयों एक दूसरे के साथ तस्वीर के लिए पोज देते नजर आ रहे है. आर्यन की ये तस्वीर इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है.
आर्यन ,सुहाना और अबराम के लुक्स की बात करे तो….
तस्वीर में आर्यन ने डार्क हरे रंग की टी-शर्ट और जैकेट पहन रखी है। वही, सुहाना और अबराम ने ब्लू जीन्स और डैनिम का टॉप और स्कर्ट पहने नजर आ रही हैं।आर्यन ने तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, हैट-ट्रिक।
शाह रुख खान ने किया रिएक्ट
इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. उनके चाहने वाले और बॉलीवुड कलाकार कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं। इस तस्वीर पर शाह रुख खान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ये तस्वीर मेरे पास क्यों नहीं है. मुझे ये तस्वीर अभी दो। इस तस्वीर पर सुहाना ने भी प्रतिक्रिया दी है.
सुहाना खान का वर्कफ्रंट
सुहाना खान जोया अख्तर के निर्देशन में बन रही फिल्म द आर्चीज में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और अभिनेता बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में सुहाना वेरोनिका लोज, खुश कपूर बेट्टी कपूर और अगस्त्य नंदा आर्ची एंड्र्यूज के पेप कॉमिक्स स्टैंडअलोन किरदार में नजर आ रहे हैं, लेकिन अभी फिल्म को कास्टों को लेकर आधिकारिक एलान नहीं हुआ है।