पैदा होते ही बच्चे ने करी ” पुष्पा” की जबरदस्त एक्टिंग, बच्चे का ऐसा अद्भुत अवतार देख लोग रह गए हैरान………..

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म “पुष्पा” जब से रिलीज हुई है, तब से लोग इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स पर लगातार रील्स बना रहे हैं, मानों जैसे रील्स बनाने की बाढ़ आ चुकी हो। इस फिल्म ने दुनिया भर में अपना डंका बजाया हुआ है। जिसने भी इस फिल्म को देखा, वह इसका दीवाना हो गया। लोगों की जुबां पर इस फिल्म के गाने इस कदर चढ़ गए हैं कि छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक श्रीवल्ली, सामी सामी गानों पर झूमते नजर आ रहे हैं।

फिल्म पुष्पा के डायलॉग्स तो लोगों के दिल और दिमाग पर पूरी तरह से छा चुके हैं। हर कोई इस फिल्म के गाने और डायलॉग्स पर रील्स बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहा है। इसके गानों के हुक स्टेप्स पर लोग जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नवजात बच्चा पुष्पा के मशहूर डायलॉग झुकेगा नहीं साला की एक्टिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है।

नवजात बच्चे ने की “पुष्पा” की एक्टिंग

सोशल वीडियो पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह बेहद मजेदार है और इस वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरत में पड़ जाएंगे। इस वीडियो को अभी तक हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस वीडियो में बच्चा “पुष्पा” फिल्म के मशहूर डायलॉग में झुकेगा नहीं पर एक्टिंग करता हुआ नजर आ रहा है।

इस वीडियो को जिसने भी यह देखा वह हैरान हो गया। यहां तक कि बच्चे का वीडियो अगर खुद फिल्म के हीरो अल्लू अर्जुन देख लेंगे तो वह भी दंग रह जाएंगे। वाकई यह वीडियो काफी हैरान कर देने वाला है। नवजात बच्चे का यह स्वैग देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उसके फैन हो गए हैं।

Newborn baby pushpa swag video viral cutest pushpa raj 2 Main jhukega nahi Allu Arjun mhpl - 'मैं झुकेगा नहीं', जन्मताच बाळाचा Pushpa Swag; आतापर्यंतचा सर्वात Cutest Video – News18 लोकमत

भले ही यह वीडियो कुछ सेकंड का है परंतु इस वीडियो को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। आप सभी लोग इस वीडियो को देख सकते हैं। इस में एक नवजात बच्चा कपड़े में लिपटा हुआ नजर आ रहा है। वीडियो के बैकग्राउंड में आपको पुष्पा फिल्म का डायलॉग भी “मैं झुकेगा नहीं” सुनाई दे रहा होगा।

पैदा हो गया “पुष्पा” का नया अवतार

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GiDDa CoMpAnY (@giedde)

सोशल मीडिया पर इस क्यूट वीडियो को इंस्टाग्राम पर giedde नामक अकाउंट से साझा किया गया है। जैसे ही यह वीडियो अपलोड किया गया, वैसे ही देखते देखते यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। यह वीडियो इतना मजेदार है कि लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं।

वीडियो पर लोग दे रहे हैं तरह-तरह की प्रतिक्रिया

वीडियो को देखने के बाद एक सोशल मीडिया यूजर्स ने यह लिखा है कि “ये पुष्पराज का बेटा कमलराज है। वहीं एक दूसरे यूज़र ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यह लिखा है कि “लगता है इसकी मां ने पुष्पा फिल्म कुछ ज्यादा ही देख ली।” वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा कि “ये बच्चा तो पैदा होते ही ट्रेंड फॉलो करने लगा।” एक और यूजर ने यह लिखा है कि “लगता है पुष्पा का पहला शो बबुआ के मम्मी पापा ही देखे हैं।” इसी तरह से लगातार लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया इस वीडियो पर आ रही है।