गुरमीत और देबिना की बेटी से मिलने पोहचि बच्ची की मासी यानि बबीता जी!

छोटे पर्दे के जाने माने अभिनेता और अभिनेत्री के घर में खुशियों की लहर आई है जिस अभिनेता और अभिनेत्री की हम बात कर रहे हैं उनका नाम गुरमीत चौधरी और देवलीना बनर्जी है हाल ही में दोनों अभिनेता अभिनेत्री माता पिता बने हैं आपको बता दे वैसे तो गुरमीत और बनर्जी की शादी को काफी साल हो चुके हैं आखिर का उन्हें साल माता-पिता बनने का सौभाग्य प्राप्त हो ही गया हाल ही में गुरमीत और देबिना ने यह बताया कि उनके घर में लक्ष्मी आई है यानी कि उन दोनों की एक मीटिंग हुई है बेटी से मिलने के लिए छोटे पर्दे के काफी सेलिब्रिटी उनके घर भी गए जिनमें से तारक मेहता के उल्टा चश्मा की बबीता जी भी दोनों से मिलने गए ।

बबीता जी के खास दोस्त है गुरमीत और देबिना!

आपको बताते बबीता जी गुरमीत और देबिना काफी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने रहा नहीं गया जब उन्होंने और गुरमीत के बेटी से मिलने पोहच गई । बबीता जी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल यानी कि इंस्टाग्राम पर गुरमीत और देबिना की बेटी के साथ तस्वीर भी पोस्ट करें और उन्होंने कैप्शन में यह लिखा कि वह बेहद खुश है अपने दोनों दोस्त के लिए कि वह माता पिता बन गए हैं मात पिता बनने का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता यह एक बहुत अच्छी फीलिंग है और वह अपनी दोनों बस फ्रेंड से ले काफी ज्यादा खुश है और वह खुशी से फूले नहीं समझ पा रही है बबीता जी ने यह भी लिखा उन्होंने उनकी बेटी से प्यारा बच्चा आज तक नहीं देखा और उन्होंने यह भी कहा कि मुझे मौसी बनने की काफी खुशी है और अब वह उनकी बेटी के साथ भी काफी खेला करेंगे।

डेबिना ने भी करवाया था मैटरनिटी शूट!

आपको बता दें कि गुड नाइट दोनों ही छोटे पर्दे पर काफी काम कर चुके हैं दोनों की मुलाकात हुई एक शो के दौरान हुई थी जिसके बाद उनकी दोस्ती प्रेम कथा और आखिरकार उन दोनों ने शादी कर ली । देबिना ने कई बार इंटरव्यू में यह भी कहा है की वह काफी ज्यादा लकी है की उन्हे गुरमीत जैसे पति मिले । गुरमीत काफी केयरिंग और सपोर्टिव पार्टनर है । देबिना का प्रेगनेंसी के समय पर भी काफी ध्यान रखा और इसके साथ उन्होंने और देबिना ने मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी करी थी ।