मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह से तो सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. जिन परेशानियों से लड़कर भारती आज इस मुकाम पर पहुंची हैं, वह सभी के लिए एक प्रेरणा हैं. भारती ने जीवन में बचपन से ही काफी दुःख झेले हैं, लेकिन आज भारती जो कुछ भी हैं वह सब अपने दम पर हैं. वो इतनी टैलेंटेड हैं की उन्होंने अपनी कॉमेडी की बदौलत आज अपने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है. उनके पास किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है. लेकिन इन दिनों भारती कुछ परेशानी में आ गयी हैं और इसकी वजह है भारती द्वारा किया गया एक मज़ाक.
ऐसा क्या मज़ाक कर गयी भारती की मांगनी पड़ी सभी से माफ़ी
बता दे की हाल ही में भारती ने अपनी दोस्त जैस्मिन बसीन के साथ मिलकर एक वीडियो इंटरनेट पर डाला था जिसमें उन्होंने दाढ़ी मूछ के ऊपर कॉमेडी की थी. लेकिन भारती नहीं जानती थी उनकी कॉमेडी उनपर भारी पड़ने वाली है. बता दे की सिख समुदाय को उनका यह मज़ाक बिलकुल भी पसंद नहीं आया, और भारती के इस वीडियो को डालने के बाद उन्होंने भारती के खिलाफ अपना गुस्सा ज़ाहिर किया. इसके चलते सोशल मीडिया में भारती की खूब आलोचना हुई. इसके बाद भारती ने सभी से अपने मज़ाक के लिए माफ़ी मांगी. आइये बताते हैं क्या बोली भारती.
किस प्रकार मांगी भारती ने सभी से माफ़ी
भारती ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से सिख समुदाय से माफ़ी मांगते हुए बोला की, ‘कुछ 1-2 दिनों से एक वीडियो बहुत ही ज़्यादा वायरल हो रहा है जिसमें बोला जा रहा है की मैंने दाढ़ी-मूछ का मज़ाक उड़ाया है. मैंने वह वीडियो बार बार देखा, और आपसे भी विनती करती हूँ की आप भी उसे देखो. मैं उसमें सिर्फ कॉमेडी कर रही थी, किसी भी जाति या समुदाय को ठेस पहुँचाना मेरा मकसद नहीं था.’
भारती आगे बताती हैं, ‘मैंने किसी भीं पंजाबी का मजाक नहीं उड़ाया है लेकिन अगर इससे अगर इस वीडियो से किसी को भी ठेस पहुंची है तो मैं माफ़ी मांगती हूँ. मैं खुद एक पंजाबी हूं, और अमृतसर में पैदा हुई हूं और मुझे पंजाबी होने पर गर्व है.’ इस वीडियो के कैप्शन में भारती सिंह लिखती हैं, ‘मैं कॉमेडी करती हूं लोगों को खुश करने के लिए न की किसी का दिल दुखाने के लिए. अगर मेरी किसी बात से कोई हर्ट हुआ हो तो माफ कर देना अपनी बहन समझ के.’