भारती सिंह सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन में से एक हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर खूब नाम और पैसा कमाया है. एक समय था जब भारती की ज़िन्दगी में बहुत सी चुनौतियां थी, लेकिन आज भारती अपने टैलेंट की बदौलत इतना आगे पहुँच गयी हैं, की आज उन्हें किसी भी चीज़ की कोई कमी नहीं है. भारती की बहुत ही अच्छी फैन फॉलोविंग भी है. हालांकि, इस समय भारती अपने काम की वजह से सुर्ख़ियों में नहीं हैं, बल्कि किसी और वजह से हैं जिससे अबये कानूनी कारहवाही में फंस चुकी हैं. खैर, भारती सिंह, जिन्होंने हाल ही में द खतरा खतरा शो के लिए अपनी शूटिंग पूरी की है, खुद मुश्किल में आ गई है.
क्या किया भारती ने ऐसा की पड़ गयी हैं कानूनी कारहवाही में
अभिनेत्री-कॉमेडियन भारती सिंह के खिलाफ जालंधर के आदमपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. रविदास टाइगर फोर्स के प्रमुख जस्सी तल्लन ने शिकायत कर मामला दर्ज करवाया. एफआईआर के मुताबिक, भारती सिंह पर एक पुराने वीडियो में सिख लोगों की मूंछों और दाढ़ी के उदाहरण के लिए उनका मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया है. बता दे की उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत आरोप लगाया गया है.
भारती ने मांगी अपने मज़ाक के लिए माफ़ी
वीडियो में भारती मज़ाक करते हुए कह रही हैं कि जब आप दूध पीते हैं और मुंह में दाढ़ी रखते हैं तो इसका स्वाद सिवइयां जैसा लगता है. वह पुरुषों की दाढ़ी में जूँ होने की भी बात करती है, वह बोलती हैं की, ‘मेरी काफी दोस्त हैं जिनकी शादी ऐसे लड़कों से हुई है जिनकी इतनी इतनी दाढ़ी है कि सारा दिन दाढ़ी में जुएं निकालती रहती है’. वीडियो, जिसमें जैस्मीन भसीन भी हैं, उसमें भारती ने दाढ़ी और मूंछों का अपमान कुछ इस प्रकार किया की इससे सिख समुदाय भड़क गया है.
इससे पहले 16 मई को भारती सिंह ने अपनी मंशा स्पष्ट करने के लिए एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में भारती ने माफी मांगते हुए कहा, ‘मैं अपने दोस्त के साथ कॉमेडी कर रही थी लेकिन अगर इससे किसी वर्ग की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं. मैं खुद एक पंजाबी हूं, मैं अमृतसर में पैदा हुई हूं और मैं हमेशा इसका सम्मान करती हूं. मुझे भी पंजाबी पर गर्व है.”