शादी और रिसेप्शन के खास मौके पर दूल्हा और दुल्हन आमतौर पर स्टाइलिश कपड़े पहनते हैं. हाजीपुर में हुए रिसेप्शन पार्टी में दूल्हा सेना की वर्दी पहना हुआ.दूल्हा सेना की वर्दी पहना हुआ दिखाई दिया. इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे. दूल्हा सेना में कैप्टन के पद पर तैनात है.बिहार में दूल्हे ने रिसेप्शन पार्टी में पहनी फौज की वर्दी, स्टेज पर भी आर्मी के जवान दिखे तैनात.अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग बहुत कुछ करते हैं. जिसे वो सालों साल याद रख सकें. बिहार के हाजीपुर में एक ऐसा ही अनोखा नजारा देखने को मिला.जहां पर कैप्टन शिखर गगन ने अपनी शादी के रिसेप्शन में सेना की वर्दी पहनी. यह रिसेप्शन पार्टी कई मायनों में बेहद खास थी. यह रिसेप्शन पार्टी राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन के छोटे बेटे की थी

इसे देखें:-साउथ के सुपरस्टार कमल हसन की बेटी की प्राइवेट तस्वीरें लीक करने वाला कोई और नहीं
दूल्हे ने रिसेप्शन पार्टी में पहनी फौज की वर्दी,
चितरंजन गगन के छोटे बेटे की थी. दूल्हा सेना में कैप्टन है और दुल्हन एयर इंडिया में पदाधिकारी, जिन्हें आशीर्वाद देने के लिए खास लोग भी पहुंचे थे.भारतीय सेना में तैनात कर्नल मनमोहन ने बताया की यह रिवाज अग्रेंजों के समय से चला आ रहा है. अधिकारियों को तय राशि पर सेना का बैंड उपलब्ध कराया जाता है.

इस खास जोड़े को आशीर्वाद देने भी खास लोग पहुंचे थे. जिनमें बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के अलाजगदानंद सिंह के अलावा राजनीति के कई दिग्गज भी शामिल थे.

स्टेज पर आर्मी के जवान हुई तैनात
इसे देखें:-ब्रा ही पहनना भूल गयी क्या ?मलाइका अरोड़ा की इस ड्रेस में कुछ इस तरह से दिखा जिससे उनकी तस्वीरें
कैप्टन शिखर गगन से बात की गई तो उन्होंने बताया कि देश के प्रति जो उनकी जवाब देही है,उसको पूरा करने में कहीं न कहीं समाज छूट जाता है. बावजूद इसके यहां इसके यहां के लोगों ने समय निकाल कर हमें आशीर्वाद और सहयोग दिया जिसे देखकर बहुत अच्छा लगा.

बिहार में ऐसी रिसेप्शन पार्टी किसी ने भी नहीं देखी होगी जिसमे दूल्हे ने पहनी फौजी ड्रेस और इस शादी को यादगार पल बना दिया लोगो अपनी शादी में अलग अलग तरह के कपडे ख़रीदते है और अच्छे रंग के कोट पैंट सिलवाते है जिससे की वे बहुत अलग लगे परन्तु इन फौजी ने तो अपनी आर्मी की ही ड्रेस पहन डाली और इनसे इनका नई ड्रेस का खर्चा बच गया क्योकि वे अपने देश का समान्न करते है और फौजी की ड्रेस पहनकर एक नई सोच से से लोगो के दिलो में उतर गए और फौजी लुक में बहुत ही प्यारे जोड़ी लग रही है