यू.पी. : आया था गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने, गांव वालों ने पकड़कर करवा दी शादी

खबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की है, जहाँ एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड का जन्मदिन मनाने के लिए आया था, लेकिन उन्हें वहां के कुछ युवकों ने पकड़ लिया, जब युवक से उन लोगों ने पूछताछ की तो उसने अपने परिजनों के बारे में बताया|

गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने पहुंचा तो गांव वालों ने करवा दी शादी

मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के सूभरी ख्वाजा का है, जहां करीब 10 दिन पहले यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मनाने उसके गांव सूभरी ख्वाजा पहुंचा था| युवक बेहट रोड के गोपालपुरा का निवासी था और सूभरी ख्वाजा की युवती से उसका प्रेम प्रसंग काफी समय से चल रहा था| जब वह उसका जन्मदिन मनाने उस युवती के गांव पहुंचा तो वह से गुज़र रहे कुछ लोगों ने उन्हें साथ में देख लिया और युवक को अपने कब्ज़े में ले लिया| बहुत पूछताछ के बाद जब युवक ने अपने परिजनों की जानकारी दी तो उसके परिवार वालों वा पुलिस को वह बुलाया गया|

पुलिस के सामने करवाई गयी युवक और युवती की शादी

जब युवक के परिवार वाले गांव पहुंचे तो उन्हें पूरी बात बताई गयी| इस सब मामले में पुलिस भी वही मौजूद थी| बहुत सोच विचार करने के बाद और युवक युवती की बात पर भी गौर करने के बाद गांव वालों वा उनके परिजनों ने यह फैसला लिया की इन दोनों की शादी करवा देनी चाहिए| निर्णय ले लेने के बाद दोनों की पुलिस की मौजूदगी में शादी करवाई गयी|

क्योंकि यह शादी बहुत जल्दी में करवाई गयी थी तो युवक के परिवार वालों ने यह गुज़ारिश की कि वे फिर से बारात लेकर आएंगे और पूरे विधि विधान पूर्वक दुबारा शादी कर युवती को साथ ले जायेंगे| इस पर गांव वालों ने भी मंज़ूरी दे दी| रविवार को दोनों कि दुबारा शादी करवाई गयी, और ग्रामीणों ने बारात का जोरदार ढंग से स्वागत किया, पूरे रीती रिवाज़ों के साथ शादी करवाई गयी और गांव वालों ने युवती को दान दहेज़ भी दिया|