कंगना रनौत के लॉकअप में बंद होंगे कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी, मनोरंजन जगत के बेहद विवादित कंटेस्टेंट को जेल में रखा जाएगा।

बॉलीवुड में अकसर अपने विवादित बयानों को लेकर मशहूर एक्ट्रेस कंगना रनौत अब डिजिटल प्लेटफ़र्म में भी अपना कदम रखने जा रही है। बता दें कंगना  जल्द ही अपना एक रिएल्टी शो ‘लॉकअप’ लेकर हाजिर होने वाली है। जिसमें, मनोरंजन जगत के बेहद विवादित कंटेस्टेंट को जेल में रखा जाएगा। इन्हीं कंटेस्टेंट में से एक हैं कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी । दरअसल ये वही कॉमेडियन हैं, जो कभी कंगना के खिलाफ ट्विटर पर खूब बोलते थे और अब वह कंगना के शो में नजर आने वाले हैं। बता दें मुनव्वर के शो में इस एंट्री के बाद अब उनके पुराने ट्वीट तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिन्हें अब आने वाले शो में लॉक अप में रहना पड़ेगा। आइये बताते है ये पूरा मजारा।

कंगना  जल्द ही अपना एक रिएल्टी शो ‘लॉकअप’ लेकर हाजिर होने वाली है
कंगना  जल्द ही अपना एक रिएल्टी शो ‘लॉकअप’ लेकर हाजिर होने वाली है

इसे देखें:-श्रीवल्ली के होली के स्पेशल वर्जन ने यूट्यूब पर मचायी हलचल,और इसके रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड 

कंगना रनौत के शो में उन्हें बुरा बोलने वाले शख्स की होगी एंट्री

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत  और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी  के बीच सोशल मीडिया पर छत्तीस का आंकड़ा देखने को मिलता रहता है। बता दें मुनव्वर फारूकी अकसर कंगना को निशाना बनाते नजर आए है। हालांकि कहानी में ट्विस्ट ये है कि मुनव्वर अब कंगना के ‘लॉकअप’ में हैं। दरअसल कंगना अब जल्द ही अपने एक शो लेकर आ रही है जिसका नाम है लॉकअप। जिसमें मुनव्वर भी दिखाई देंगे।

कंगना रनौत  और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी  के बीच सोशल मीडिया पर छत्तीस का आंकड़ा देखने
कंगना रनौत  और कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी  के बीच सोशल मीडिया पर छत्तीस का आंकड़ा देखने

बता दें कि मुनव्वर फारूकी अपनी विवादास्पद कॉमेडी के चलते जेल की हवा भी खा चुके। जैसे ही ये मुनव्वर के कंगना के शो का हिस्सा बनने की खबर आई, उनके समर्थक और विरोधी दोनों हैरान रह गए।

मुनव्वर फारूकी अपनी विवादास्पद कॉमेडी के चलते जेल की हवा भी खा चुके
मुनव्वर फारूकी अपनी विवादास्पद कॉमेडी के चलते जेल की हवा भी खा चुके

ऐसा इसलिए क्योंकि मुनव्वर के समर्थकों का एक बड़ा वर्ग कंगना का विरोधी खेमा है, इसी तरह कंगना के समर्थकों का बड़ा गुट मुनव्वर को निशाने पर लिए रहता है। ऐसे में आखिर मुनव्वर इस शो का हिस्सा कैसे बन गए? वहीं कुछ लोगों का कहना है कि क्या कंगना अपने इस शो के बदले मुनव्वर से बदला लेती नजर आएंगी।

कंगना रनौत के शो में उन्हें बुरा बोलने वाले शख्स की होगी एंट्री
कंगना रनौत के शो में उन्हें बुरा बोलने वाले शख्स की होगी एंट्री

इसे देखें:-जेठालाल की पत्नी रियल लाइफ में बहुत ही क्यूट, और उनकी पत्नी की खूबसूरती इतनी 

मुनव्वर ने कई बार कंगना रनौत पर साधा निशाना

मुनव्वर फारुकी  के कंगना रनौत  के लिए किए गए ये ट्वीट्स अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मुनव्वर के पुराने ट्वीट्स पर नजर डालें तो उन्होंने ये ट्वीट साल 2020 से 2021 के बीच किए हैं जिस समय कंगना भी ट्विटर पर काफी वक्त बिताती थीं। मुनव्वर फारुकी ने ट्वीट्स के जरिए कंगना रनौत की नेपोटिज्म वाली बात और उनके विचारों पर निशाना साधा था।

मुनव्वर फारुकी ने ट्वीट्स के जरिए कंगना रनौत की नेपोटिज्म वाली बात और उनके विचारों पर निशाना साधा था।
मुनव्वर फारुकी ने ट्वीट्स के जरिए कंगना रनौत की नेपोटिज्म वाली बात और उनके विचारों पर निशाना साधा था।

जिनमें नेपोटिज्म पर उस वक्त छिड़े विवाद पर कंगना को पहला ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘कंगना की डायरेक्ट की गई मूवी में लीड रोल में कौन न्यूकमर था? ऊप्स वह खुद लीड रोल में थीं.’ इस ट्वीट के बाद उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘कंगना की डायरेक्ट की गई फिल्म में लीड रोल में कौन न्यूकमर था? ऊप्स वह खुद लीड रोल में थीं.’