नहीं चला इस बार धोनी का जादू, धवन ने नहीं बनाने दिए रन

हाल ही में सोमवार, 25 अप्रैल 2022 को वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच हुआ. यह मैच देखने में काफी ज़्यादा दिलचस्प रहा. हालाँकि आखिर में चेन्नई के फैंस को निराशा झेलनी पड़ी क्योंकि पंजाब किंग्स ने चेन्नई को इस मैच में 11 रन से हरा दिया. इस मैच में टॉस चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता था, इसीलिए टीम के कप्तान रविंद्र जडेजा ने पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. यह आईपीएल का 38वां मैच था और इसमें धोनी का जादू नहीं चल पाया. हालाँकि धोनी ने पूरी कोशिश की थी टीम को मैच जिताने की, लेकिन ऐसा संभव ना हो स्का, और चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा.

नहीं चला धोनी का जादू, 11 रन से सीएसके हारी मैच

चेन्नई का पिछला मैच जो की मुंबई इंडियंस के साथ हुआ था, इसमें हमने देखा था की कैसे धोनी ने एक हाथ से जाता हुआ मैच अपनी टीम की झोली में डाला था. इस बार भी सभी को उम्मीद थी की धोनी का बल्ला चलेगा और वो एक बार फिर से इस टीम को आराम से मैच जिता देंगे, लेकिन इस बार ऐसा हुआ नहीं. इस बार रविंद्र जडेजा का पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला भी काम ना आया और इस टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस बार टीम को जीत के लिए 6 गेंदों में 27 रन बनाने थे, और स्ट्राइक पर धोनी थे. अब यह तो सभी जानते हैं की धोनी काफी अच्छे फिनिशर हैं, लेकिन इस बार ऐसा संभव ना हो सका.

नहीं मिल पायी इस बार सीएसके को जीत, हर से करनी पड़ी संतुष्टि

आपको बता दे की इस बार पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अगगराल ने आखिरी ओवर की ज़िम्मेदारी छः साल बाद लौटे ऋषि धवन को दी थी, और इस ज़िम्मेदारी को ऋषि ने बहुत ही अच्छे से निभाया. जब ऋषि ने धोनी को पहली गेंद डाली तो धोनी ने उसपर छक्का जड़ दिया. आपको बता दे की इसके बाद उनके फैंस की उम्मीदें बढ़ गयी की धोनी सब ठीक कर देंगे और यह मैच भी सीएसके के पक्ष में ही आएगा. लेकिन इस बार ऐसा ना हुआ.

दूसरी गेंद जब ऋषि ने डाली तो वह डॉट गयी, इसके बाद तीसरी गेंद आयी, और इस बार चौका लगाने के लिए जैसे ही धोनी ने बल्ला घुमाया तो वह सीधा जॉनी बेयरस्टो के हाथ पकड़ी गयी और धोनी आउट हो गए. और इसके बाद टीम भी 11 रन से मैच हार गयी. खेर इसके लिए धोनी को भी दोषी नहीं ठहराया जा सकता है, क्योंकि उन्होंने अपनी पूरी कोशिश की थी. लेकिन चेन्नई की शुरुआत भी कुछ ख़ास नहीं थी. जिस वजह से मैच इस बार हाथ से निकल गया.