अगर कोई हमारे देश का सबसे लोकप्रिय क्राइम शो रहा है, तो वह है सीआईडी। CID की शुरुआत 1998 में हुई थी और इस शो ने दो दशकों से अधिक समय से हम सभी का मनोरंजन किया है। आज भले ही सीआईडी बंद है। लेकिन इस शो के किरदार आज भी हमारे दिलों में बसे हैं. एसीपी प्रद्युम्न का शक जताने का अंदाज़, इंस्पेक्टर दया का दरवाज़ा तोड़ने का अंदाज़ और इंस्पेक्टर फ़्रेड्रिक्स का मज़ाकिया अंदाज़ भी फैंस को आज भी पसंद और याद किया जाता है. अब एक बार फिर सीआईडी के सितारे मिले हैं।
सीआईडी के सभी सितारे पार्टी करते आये नज़र
भारतीय टेलीविजन के पॉपुलर शो CID के हर एपिसोड को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इसमें नजर आने वाले किरदारों को दर्शक आज भी पसंद करते हैं. ऐसे में सीआईडी शो से जुड़े तमाम सितारे साथ में पार्टी एन्जॉय करते नजर आए. इस बेहद खास पार्टी में दयानंद शेट्टी, (वरिष्ठ निरीक्षक दया) आदित्य श्रीवास्तव, (वरिष्ठ निरीक्षक अभिजीत) दिनेश फडनीस (इंस्पेक्टर फ्रेड्रिक) जैसे सीआईडी कलाकार नजर आए। जान्हवी छेड़ा, (सब-इंस्पेक्टर श्रेया) हृषिकेश पांडे, (इंस्पेक्टर अभिमन्यु) अजय नागराज, (सब-इंस्पेक्टर पंकज) अंशा सैयद (सब-इंस्पेक्टर पूर्वी) भी एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए। अभिनेता अजय नागरथ ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है।
दो दशक से अधिक समय तक किया सीआईडी ने सभी का मनोरंजन
टीवी के जाने माने शो सीआईडी की स्टार कास्ट ने हाल ही में गेट टूगेदर किया था. इस पार्टी में शो के सभी कलाकार मौजूद थे. ये पार्टी फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट डॉ तारिका यानी श्रद्धा मुसाले के घर पर रखी गई थी. वहीं अजय नागरथ ने इस गेट-टुगेदर पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें सभी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं. वहीं उनके फैंस सीआईडी की कास्ट को एक साथ देखना काफी पसंद कर रहे हैं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
सीआईडी एक समय का सबसे लोकप्रिय शो रहा है। यह शो 21 साल तक चला। यह 21 जनवरी 1998 को शुरू हुआ और इसका आखिरी एपिसोड 27 अक्टूबर 2018 को प्रसारित हुआ। सीरियल का नाम नवंबर 2004 में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया। ‘दया दरवाजा तोड़ दो’ और ‘दाल में कुछ काला है’ जैसे संवाद इस सीरियल में काफी लोकप्रिय हुआ था।