क्या है दया बेन की मौत की सच्चाई?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 सालों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है. शो के ट्विस्ट एंड टर्न ऑडियंस को काफी ज्यादा हंसाते है. शो के हर किरदार की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैंन फौलोइंग है. वह सभी किरेदारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. गरबा क्वीन यानी की दयाबेन यूं तो कई दिनों से शो से गायब है. हालांकि अब उनकी वापसी की खबरें आ रही है. हाल ही में दयाबेन दोबारा मां बनी है. उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इसी बीच अब उनकी मौत की खबरें सोशल मीडिया पर छाई है. हालांकि प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

कैसे उड़ी अफवाह?

दरअसल दिशा वकानी काफी लंबे वक्त से तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब है. उन्हें लास्ट साल 2017 में देखा गया था. सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस एक्टिव नहीं है. जिसकी वजह से फैंस उनकों काफी मिस करते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं. इसी को लेकर कई फैंस चिंता में आ गए कि क्या दिशा जिंदा है, उन्हें कुछ हो तो नहीं गया है. हालांकि घबराने वाली बात नहीं है. दिशा वकानी एकदम ठीक है. उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया है. उनके भाई मयूर वकानी ने इस बार को कंफर्म किया था. बता दें कि दिशा ने नवंबर 2017 में पहली बेटी स्तुति पाडिया को जन्म दिया था.

पहले भी उड़ चुकी है अफवाएं!

आपको बता दें कि ये पहली दफा नहीं है जब इस शो के स्टारकास्ट की मरने की खबर ने जोड़ पकड़ा हो. इससे पहले आत्माराम भिड़े का किरेदार निभाने वाले मंदार चंदवादकर की मौत की खबर भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. हालांकि बाद में एक्टर ने लाइव आकर इसबार को महज अफवाह बताया था. उन्होंने कहा, ये सारी खबरें झूठी हैं, मैं बिल्कुल स्वस्थ और अच्छा हुं. मंदार ने अपने लाइव वीडियो में कहा, “नमस्ते, आप सब कैसे हैं? मुझे उम्मीद है कि काम अच्छा होगा. मैं भी काम पर हूं. लेकिन खबर है कि किसी ने फॉरवर्ड किया है, इसलिए लोगों के चिंतित होने से पहले मैंने लाइव आने की सोची. सोशल मीडिया पर, अफवाहें आग से भी तेजी से फैलती हैं. मैं सिर्फ इस बात की पुष्टि करना चाहता था कि मैं शूटिंग कर रहा हूं और इसका आनंद ले रहा हूं.”