सोनी टीवी का सबसे पुराना शो सीआईडी दो दशक से टीवी पर अपनी धाक बनाए रखा हुआ है। सीआईडी के सारे ही कलाकार दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा फेमस हो चुके हैं। इस शो के डायलॉग भी बहुत ज्यादा फेमस हो चुके हैं। सीआईडी शो में एक कलाकार इंस्पेक्टर दया हैं जिनका डायलॉग ‘दरवाजा तोड़ तो दया’ यह बच्चे से लेकर बूढ़ों तक फेमस हो चुका है। सीआईडी शो में एसीपी से लेकर इंस्पेक्टर दया और अभिजीत के किरदार दर्शकों के बीच में काफी बस चुके हैं। आलम तो यह हो चुका है कि लोग इनके असली नाम से नहीं जानते हैं बल्कि इन्हीं यही सीरियल के किरदारों के नामों से जानते हैं। आज हम आपको इंस्पेक्टर दया की पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाएंगे। आपको बता दें कि दया का असली नाम दयानंद शेट्टी है और इनकी पत्नी का नाम स्मिता शेट्टी है।
बडी हीरोइनों को करती हैं फेल!
यह बता दें कि यह बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन नहीं है। सीआईडी में दया का दमदार और पॉवरफुल रोल करके दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। दया इस सीरियल में दरवाजे तोडऩे की वजह से बहुत ज्यादा फेमस हुए हैं। इनकी इसी वजह से क्रिमिनल इनसे डरते भी हैं।दया को देखकर लोगों यह भी सोचते हैं कि वह अपने रियल लाइफ में भी दरवाजा तोड़ते होंगे। शायद आप यह जानते होंगे कि दया एक स्पोट्र्सपर्सन भी रह चुके हैं। दया को पैर में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें स्पोट्र्स छोडऩा पड़ा था।दया का नाम एक्ट्रेस मोना केसाथ भी जुड़ चुका है। एक्ट्रेस मोना टीवी इंडस्ट्री की जानी -मानी एक्ट्रेस हैं और वह शादी से पहले ही मां बन गई थीं।
तस्वीरे हुई वायरल!
उस समय दया पर उसी बच्चे के पिता का आरोप भी लगा था लेकिन उस समय दया और मोना दोनों ने ही मीडिया के सामने कुछ नहीं बोला था।लेकिन आज हम आपको इनकी नहीं बल्कि इनकी पत्नी से रूबरू करवाने वाले है। जो की दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश है। तो आईए जानते कौन हैं इंस्पेक्टर दया की वाइफ? अभिनेता दयानंद शेट्टी कर्नाटका के रहने वाले है। ये एक भारतीय मॉडल और स्टार हैं। इनकी खूबसूरत पत्नी का नाम स्मिता शेट्टी है। जिनसे इनकी एक खूबसूरत बेटी विवा शेट्टी हैं। अभिनेता दयानंद शेट्टी की वाइफ इस लाइमलाईट से काफी दूर रहती है।जिसके बाद उन्होंने अभिनय के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करी। शो सीआईडी करीब बीस सालो तक लोगो का मनोरंजन किया। लेकिन आज भी इस शो की ओर उसके किरदार की लोकप्रियता कायम है। अभिनेता दयानंद काफी फेमस स्टार है, इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है। वही सोशल मीडिया पर इन्हे लेकर कई मीम्स भी बने है। दर्शक इनकी एक्टिंग की खूब तारीफ करते है। इन्होंने इस इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है, जहां दया के किरदार में इन्हे काफी लोकप्रियता हासिल हुई है। जिसके लिए उन्हें गोल्ड अवार्ड और अन्य कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। ये एक फेमस स्टार है, जिन्होंने पूरे देश में खूब नाम कमाया है।