रणबीर-आलिया को अपनी शादी के मौके पर मिले महंगे तोहफे, एक्स-गर्लफ्रेंडस ने दिया यह तोहफा

रणबीर-आलिया ने करीब पांच साल एक दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार 14 अप्रैल 2022 को अपने परिवार और करीबी ददोस्तोँ की मौजूदगी में एक दूसरे से शादी कर ली. शादी में कोई भव्य कार्यक्रम नहीं रखा गया, बल्कि रणबीर और आलिया ने डेस्टिनेशन वेडिंग भी ना चुनकर रणबीर के बांद्रा स्थित घर वास्तु में शादी की. इनके लाखों करोड़ों फैन कबसे इस जोड़े की शादी का इंतज़ार कर रहे थे जो की अब जाकर पूरा हुआ है. शादी के बाद इन्होने एक गेट टुगेदर भी रखा था लेकिन इसमें भी कुछ ख़ास लोग ही शामिल हुए थे.

क्या गिफ्ट किया रणबीर की एक्स ने उन्हें शादी के मौके पर

हालाँकि इस शादी में सभी को न्योता नहीं भेजा गया था लेकिन इस जोड़े को सभी ने अपनी ब्लेसिंग दी और इनके लिए कुछ बेशकीमती तोहफे भिजवाए. आइये बताते हैं आपको की किसने इस जोड़े को क्या तोहफे दिए और उनकी कीमत कितनी थी. तो बात करते हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा की जो एक समय पर आलिया के चर्चित बॉयफ्रेंड भी रहे चुके हैं, इन्होने आलिया को एक हैंडबैग तोहफे में दिया, जो की एक इटली की लग्जरी फैशन कंपनी वर्साचे का है, और इसकी कीमत करीब 3 लाख रुपये है. फिर इनके दोस्त और ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुख़र्जी ने रणबीर और आलिया को ऑडी क्यू 8 दी, इसकी क़ीमत 1.3 करोड़ रुपये है.

दीपिका ने कितने का तोहफा दिया इस जोड़े को

प्रियंका चोपड़ा की बात करें तो उन्होंने आलिया को 9 लाख रूपये का हीरों का हार दिया, वहीँ करीना ने भी अपनी नयी भाभी को 3.1 लाख रूपये का हीरों का सेट दिया. बात करें रणबीर की एक्स दीपिका की तो उन्होंने इस जोड़े को 15 लाख रुपये की चोपर्ड घड़ियाँ दी. और कटरीना ने आलिया को प्लैटिनम ब्रेसलेट तोहफे में दिया जिसकी कीमत 14.5 लाख रूपये है.

वरुण धवन भी आलिया के काफी अच्छे दोस्त हैं और उन्होंने इन्हें गूची की सैंडल गिफ्ट की जिसकी कीमत 4 लाख रूपये है. वहीँ आलिया की माता जी ने रणबीर को एक घडी गिफ्ट की, जिसकी कीमर 2.5 करोड़ रूपये है. इन सबमें सबसे महंगा तोहफा इस जोड़े को जिसने दिया वह है रणबीर कपूर की माँ नीतू कपूर, जिन्होंने इन दोनों को 26 करोड़ रूपये का 6 बीएचके फ्लैट दिया.