धर्मेंद्र ने यादकिएअपने संघर्ष के दिन ! कहा रात को गैरेज में सोना पड़ता था।

ही मैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं उन्होंने अपने फिल्म करियर में बेहद ही यादगार फिल्में की है जिनमें से शोले जैसी सुपरहिट फिल्म भी शामिल है।
धर्मेंद्र हिंदी फिल्मों में अपनी मजबूत कद-काठी और एक्शन के लिए “हीमैन” के नाम से भी जाने जाते हैं। धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और लोग उनकी फिल्में देखना बहुत पसंद करते हैं। सन् 1960 में फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे से अभिनय की शुरुआत करने के बाद पूरे तीन दशकों तक धर्मेंद्र चलचित्र जगत में छाये रहे। उन्‍होंने केवल मेट्रिक तक ही शिक्षा प्राप्त की थी। स्कूल के समय से ही फिल्मों का इतना चाव था कि दिल्लगी (1949) फिल्म को 40 से भी अधिक बार देखा था। धर्मेंद्र अक्सर क्लास में पहुँचने के बजाय सिनेमा हॉल में पहुँच जाया करते थे। वह फिल्मों में प्रवेश के पहले रेलवे में क्लर्क थे और लगभग सवा सौ रुपये की तनख्वाह पर काम करते थे। 19 साल की उम्र में ही प्रकाश कौर के साथ उनकी शादी भी हो चुकी थी और अभिलाषा थी बड़ा अफसर बनने की।

करना पडा पूरे जीवन संघर्ष!

यह बात तब की है जब धर्मेंद्र इंडियन आइडल के सेट पर गेस्ट बनकर पहुंचे थे उस दिन उन्होंने अपने जीवन के संघर्ष के बारे में लोगों को बताया था कि वह बेहद ही गरीब परिवार से निकलकर बॉलीवुड तक पहुंचे थे उन्होंने अपने जीवन में बेहद ही बुरे दिन देखे थे उनके पास रहने के लिए घर भी नहीं था जिस वजह से उन्हें गेराज में सोना पड़ता था इतने मुश्किल दिनों को काटने के बाद आज धर्मेंद्र पूरे भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के एक चहेते सितारे बन चुके हैं अपने समय में उन्होंने एक से एक धमाकेदार फिल्में लोगों के सामने पेश की हैं जिसे देख आज भी लोग मनोरंजन हो जाते हैं।

क्यो करनी पड़ी दो दो शादियां!

धर्मेंद्र ने अपने जीवन में दो शादियां की हैं। धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है, जिनसे अभिनेता ने 1954 में शादी की थी। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी से 4 बच्चे हैं जिनका नाम सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल है। जिनमें से 2 बच्चे सनी देओल और बॉबी देओल एक्टर हैं।वहीं धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से दूसरी शादी की है। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं जिनका नाम ईशा देओल और आहना देओल है।