तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 13 वर्ष से सभी का मनोरंजन कर रहा है और आज यह शो सभी के जीवन का एक हिस्सा भी बन गया है. इस शो का हर एक किरदार अनोखा है और कहीं न कहीं इसके हर एक किरदार ने सभी को कुछ न कुछ सीख दी है. इस शो की टीआरपी काफी ज़्यादा अच्छी है और 13 वर्ष बाद आज भी ऐसे लोग हैं जो हर दिन 8:30 बजे टीवी खोलते हैं और सोनी सब लगा इस शो को खूब आनंद लेते हैं. हालांकि इसके कुछ किरदार इस शो को अलविदा बोल गए हैं. अब ऐसे में कुछ का तो शो को रिप्लेसमेंट मिला लेकिन कुछ का अब तक कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिल पाया है.
दया भाभी के किरदार से बिलकुल अलग है दिशा वकानी का यह किरदार
शो में दया भाभी का किरदार दिशा वकानी ने निभाया और सभी के दिल में अपनी छाप छोड़ी. लेकिन अपनी डिलीवरी के वक़्त जब दिशा ने शो से ब्रेक लिया तो उसके बाद ये वापिस ही नहीं लौटी. इन्होने वापिस आने के लिए यही शर्त रखी की इनकी फीस बढ़ाई जाए. लेकिन जब असित कुमार मोदी ने इनकी यह बात ना मानी तो दिशा नहीं लौटी और शायद अब शो में इस किरदार की जगह खाली ही रहे जाए. क्योंकि जिस प्रकार दिशा ने यह किरदार निभाया शायद ही कभी इनका रिप्लेसमेंट मिल पाए.
जब दिशा ने बोल्ड अवतार में किया भिगरी-भिगरी गाने में डांस
आपको बता दे भी दिशा को इस शो से पहले भी कई और शो और फिल्मों में देखा जा चुका है. अगर आपने जोधा अकबर फिल्म देखी होगी तो उसमें भी दिशा को देखा गया है. दिशा ने साथ ही कई सी ग्रेड फिल्मों में भी काम किया है. उन्हीं में से एक का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है और लोग अपनी पसंदीदा दया भाभी को इस किरदार में देख बहुत ही चौंक गए हैं.
हम सबकी नज़रों में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर दिशा ने एक ऐसी छवि बनाई है जिसमें वो एक संस्कारी बहु, पतिव्रता पत्नी, एक भोली माँ, और पूरी सोसाइटी के साथ घुल मिलकर रहती हैं. हालाँकि इस बोल्ड लुक में दिशा बुरी नहीं लग रहीं लेकिन दया भाभी के किरदार में दिशा को देखने के बाद कोई उन्हें इस रूप में देख नहीं पा रहा है.