दिव्या भारती ने इस्लाम को अपनाया था साजिद नाडियाडवाला की दुल्हन बनकर,लेकिन उनकी अचनाक मौत की कहानी जानकर हो जायेंगे हैरान,महज 19 वर्ष की उम्र में चल बसी थी दिव्या भारती। आज तक रहस्य है उनकी मौत।14 की उम्र में किया बॉलीवुड डेब्यू। 18 की उम्र में बनी निर्माता-निर्देशक साजिद नाडियाडवाला की पत्नी।शादी के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म, दिव्या से बन गई थी सना। फिर शादी के एक साल बाद ही हो गई मौत।साजिद और दिव्या के बीच कथित रूप से होते थे झगड़े। मौत के पहले दिव्या ने 5वीं मंजिला फ्लैट में की थी पार्टी।पार्टी में दिव्या ने फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति डॉ श्याम संग पी थी ड्रिंक्स।दिव्या नशे में होने की वजह से बालकनी से गिरीपुलिस ने बहुत जांच की, लेकिन कोई और सबूत न मिलने पर केस 1998 में बंद कर दिया। इसी के साथ दिव्या की मौत का रहस्य भी उन्हीं के साथ कहीं दफन हो गया।

इसे देखें :-सुनील शेट्टी के घर पर आयी खुशियां इसकी वजह से होगा डबल सेलिब्रेशन, बेटा अहान बनेगा
इस्लाम अपना साजिद नाडियाडवाला की दुल्हन बनी थी दिव्या भरती,
शादी के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म, दिव्या से बन गई थी सना। फिर शादी के एक साल बाद ही हो गई मौत।

साजिद और दिव्या के बीच कथित रूप से होते थे झगड़े। मौत के पहले दिव्या ने 5वीं मंजिला फ्लैट में की थी पार्टी।पार्टी में दिव्या ने फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला और उनके पति डॉ श्याम संग पी थी ड्रिंक्स।

रात 11 बजे दिव्या लिविंग रूम की बिना ग्रिल वाली खिड़की पर दोनों पैर बाहर लटका बैठ गई। वे हवा में सांस लेने के लिए अक्सर ऐसा करती थी।खिड़की की चौखट तो पकड़ने के दौरान दिव्या का हाथ फिसला और वे नीचे पार्किंग में जा गिरी।

नीचे गिरते ही दिव्या खून से लथपथ तड़पती रही। उन्हें कूपर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 5 अप्रैल 1993 को वह जिंदगी की जंग हार गई।
इसे देखें :-बॉलीवुड के पॉप स्टार बप्पी दा को प्यार हुआ जाने कितने साल छोटी लड़की से
उनकी अचनाक मौत की कहानी जानकर हो जायेंगे हैरान
पुलिस ने जांच रिपोर्ट में बताया कि दिव्या नशे में होने की वजह से बालकनी से गिरी। हालांकि लोगों ने सवाल उठाए कि दोस्तों ने उन्हें खिड़की पर चढ़ने से मना क्यों नहीं किया? उनके पति साजिद कब कहां थे?

पुलिस ने बहुत जांच की, लेकिन कोई और सबूत न मिलने पर केस 1998 में बंद कर दिया। इसी के साथ दिव्या की मौत का रहस्य भी उन्हीं के साथ कहीं दफन हो गया