शाहरुख खान और गौरी खान बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. शाहरुख़ गौरी से बहुत ही ज़्यादा प्यार करते हैं, और उन्होंने इस बात के बारे में बताया भी है, की अगर उन्हें जीवन में कभी किसी लड़की से प्यार हुआ तो वो सिर्फ गौरी ही थीं. दोनों के खुशहाल शादीशुदा ज़िन्दगी के अब 30 साल भी पूरे हो चुके हैं और ये आजकल की पीढ़ी के लिए एक बहुत ही बड़ा उदाहरण हैं. साल 2005 की बात है जब गौरी ने कॉफ़ी विद करण के पहले सीजन में दस्तक दी थी. शो में करण और गौरी के बीच खूब बातें हुई, और एपिसोड काफी ज़्यादा इंटरेस्टिंग भी था. शो में जब करण ने गौरी से शाहरुख़ की सबसे खराब फिल्म के बारे में पूछा तो गौरी ने जिस फिल्म का नाम लिया उसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे.
शाहरुख़ के किस फिल्म से है गौरी को सबसे ज़्यादा नफरत
बता दे की शो के दौरान, जब करण ने गौरी से शाहरुख की उस फिल्म के बारे में पूछा जिससे वो सबसे ज़्यादा नफरत करती हैं और कभी उस फिल्म को देखना नहीं चाहेंगी तो वह फिल्म थी शाहरुख़ की 2002 में आयी फिल्म शक्ति: द पावर. गौरी ने आगे यह भी बोला कि मुझे नहीं लगता कि मैं शाहरुख की क्रिटिकल हूं. वो आगे बोलीं की अगर उनकी कोई फिल्म खराब है तो उसे तारीफ़ की कोई ज़रूरत नहीं, और उन्हें यह स्वीकार करना होगा की यह फिल्म बहुत ही बेकार है.
क्या बोली गौरी आगे?
गौरी आगे बताती हैं की फिल्म में में उन्हें शाहरुख़ की एक्टिंग कम और ओवरएक्टिंग ज़्यादा लगी. इसके बाद करण ने गौरी से शाहरुख की कुछ खराब फिल्मों के नाम बताने को कहा, जिसके जवाब में गौरी बोलीं की, नहीं, उनकी कई फिल्में अच्छी रही हैं और मैंने उनकी कई खराब फिल्में नहीं देखी हैं. मुझे याद नहीं है. जब करण ने फिर से शाहरुख की फिल्म शक्ति: द पावर का जिक्र किया तो गौरी ने जवाब दिया, हां, यह पूरी तरह से बेकार थी.
बता दे की यह फिल्म 2002 में रिलीज़ हुई थी और इसमें करिश्मा कपूर, नाना पाटेकर और संजय कपूर मुख्य भूमिकाओं में थे. यह फिल्म 1998 की तेलुगु फिल्म अंतपुरम की रीमेक थी, जो अमेरिकी लेखक बेट्टी महमूदी के जीवन पर आधारित थी. फिल्म में शाहरुख जय सिंह की भूमिका में नजर आए थे जो नंदिनी को उसके खतरनाक ससुर नरसिम्हा से दूर भागने में मदद करता है.