12वी की परीक्षा देते हुए लड़की ने दिया बेटी को जन्म!

दोस्तों मनुष्य के जीवन में संतान को पैदा करना सबसे बड़ा सौभाग्य और सपना माना जाता है किसी भी महिला के लिए एक मां बनना सबसे अधिक सौभाग्य और गौरव की बात होती है। एक मां बनने का सुख एक महिला ही समझ सकती है। शादी होने के बाद से ही हर एक महिला अपने बच्चे की मां बनना चाहती है और उनके लिए हर एक मुश्किल झेलने को तैयार रहती है। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां परीक्षा देने गई एक छात्रा ने बेटी को जन्म दे दिया।आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह मामला भागलपुर का है जहां बिहार में इंटर परीक्षा देने गई एक छात्रा ने बेटी को जन्म दे दिया। परीक्षा केंद्र पर ही बेटी को जन्म देने के बाद वही मिठाइयां बाटने लगे। यह मामला सुखराज राय उच्च विद्यालय नाथनगर का है जहां की छात्रा रूपा कुमारी ने परीक्षा केंद्र पर मुस्लिम उर्दू हाई स्कूल में परीक्षा देने आए इस दौरान उनके प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। तत्पश्चात विद्यालय स्टाफ ने बिना किसी देरी के सारा इंतजाम करवाया।


स्कूल के स्टाफ ने की मदत!

विद्यालय में उपस्थित स्टाफ ने जब छात्रा से उनके दर्द के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वह गर्भवती है। इसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सदर अस्पताल भेजा गया जहां उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी को जन्म देने के बाद जब परीक्षा केंद्र पर उपस्थित स्टाफ को पता लगा कि छात्रा और उनकी बेटी दोनों स्वस्थ हैं तो वहीं पर जलेबी बांटी गई। इस बात की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल गई और लोग भी उन्हें अच्छे भविष्य की शुभकामनाएं देने लगे। महिला छात्रा जब बेटी को जन्म देने के कारण शिक्षा नहीं दे पाई तो डीईओ ने जून में होने वाली परीक्षा में विशेष अधिकार देकर छात्रा को शामिल होने की अनुमति दे दी। शिक्षा केंद्र के अधीक्षक अंबिका प्रसाद ने बताया कि दोपहर 3:30 पर रूपा कुमारी कदर शुरू हुआ इसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंट होने की बात बताई इसके बाद उन्होंने तुरंत एसडीएम को फोन किया और जिला प्रशासन से एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई। अस्पताल पहुंचने के बाद 4:30 पर स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया।

बच्ची को दी सबने शुभकामनाएं।

छात्रा दूसरी शिफ्ट में एग्जाम देने के लिए दोपहर 3:30 बजे पहुंची थी। इसके बाद उसको दर्द होने लगा और ड्टूटी पर तैनात शिक्षकों ने इसकी जानकारी जिला प्रशासन को दी। इसके बाद एसडीएम ने तत्काल अस्पताल अधीक्षक को फोन लगाया और तुरंत मौके पर एंबुलेंस भेजी गई। फिर एक घंटे बाद ही 4:30 बजे छात्रा ने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म लेते ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। लड़की को पूरे देश की तरफ से शुभकामनाएं मिलने लगी।