अक्सर देखा गया है की बॉलीवुड के स्टार किड्स अक्सर ही चर्चाओं में बने रहते हैं और लोग भी इनके बारे में जानने के लिए बेताब रहते हैं. चाहे हम बात करें जान्हवी कपूर की, या फिर हम बात करें सारा अली खान, सुहाना खान, अनन्य पांडेय आदि की, ये सभी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं और खूब सुर्खियां बटोरती हैं. सारा और जान्हवी को अभी इस इंडस्ट्री में काम करते करते कुछ समय हो गया है, लेकिन ये दोनों ही अपने करियर में काफी नाम कमा रही हैं, और बहुत ही कम समय में काफी ज़्यादा फेमस हो चुकी हैं. लेकिन आज हम जिसकी बात करने जा रहे हैं वह बॉलीवुड बॉलीवुड के सबसे पुराने खानदान कपूर खान के बेटे शाही कपूर की पोती आलिया कपूर की.
करीना कपूर की कजिन आलिया कपूर दिखती हैं बहुत ही खूबसूरत, लेकिन रहती हैं इंडस्ट्री से काफी दूर
आलिया कपूर इस खानदान की एक ऐसी बेटी हैं जिनके बारे में शायद ही कोई जानता हो. ये इस इंडस्ट्री और यहां की लाइमलाइट से काफी दूर रहती हैं. भले ही आलिया इस दुनिया और इसकी चकाचौंध से काफी ज़्यादा दूर हैं लेकिन हम आपको बता दे की ये बहुत ही खूबसूरत हैं और इनकी खूबसूरती के चर्चे चारों ओर हैं. सभी सोशल मीडिया पर आलिया की तसवीरें देखना बहुत ही पसंद करते हैं. सभी का यही मानना है कि खूबसूरती में आलिया अपनी कजिन करीना और करिश्मा को भी टक्कर दे सकती है.
आलिया की खूबसूरती के हैं चारों ओर चर्चे
आपको बता दे की शशि कपूर की शादी जेनिफर से हुई थी. शशि और जेनिफर एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे, लेकिन शादी के कुछ सालों बाद जेनिफर की मिर्त्यु हो गयी जिससे शशि काफी ज़्यादा टूट गए. शशि और जेनिफर के तीन बच्चे हैं जिनके नाम कुणाल, करण, और संजना है. आलिया कपूर इनमें से मशहूर फोटोग्राफर करण कपूर की बेटी हैं.
आपको बता दें कि करण ने कनाडाई लोर्ना से शादी की, जो बाद में भारत में लोर्ना कपूर के नाम से जानी जाने लगी. करण और लोर्ना के दो बच्चे हैं. इनकी बेटी आलिया कपूर बहुत ही ज़्यादा खूबसूरत हैं और सोशल मीडिया पर अपनी तसवीरें शेयर करती रहती हैं और सभी का दिल जीतती हैं, लेकिन आपको एक बार फिर बता दे की ये इस इंडस्ट्री से अपने आप को काफी दूर रखती हैं.