क्या क्र्रिश 4 के ऐलान के बाद ऋतिक रोशन ने शुरू कर दी है क्र्रिश 4 फिल्म की तैयारियां ? यह सवाल इसीलिए क्युकी हालही में ऋतिक रोशन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर से बवाल मचा दिया है। इस तस्वीर में ऋतिक अपनी बेहतरीन बॉडी को दिखाते हुए नज़र आ रहे है। 47 साल के ऋतिक रोशन के 6 पैक्स देख कर तो फैंस के होश ही उड़ गए है।
हालांकि ऋतिक ने यह दमदार बॉडी क्र्रिश 4 के लिए तैयार करी है, या फिर फिल्म शुरू करने से पहले ऋतिक बस फैंस को अपनी दमदार बॉडी दिखा कर चिढ़ा रहे है। और यह देखना चाह रहे है कि फैंस अगर उन्हें क्र्रिश 4 में उन्हें इस लुक में देखेंगे तो उन्हें जनता का कैसा जवाब मिलेगा। ज़ाहिर है कि ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सबसे सुन्दर अभिनेताओं में से एक है जो व्यक्तित्व में और शारीरिक रूप से किसी भी हॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं।
ऐसे में अगर क्र्रिश 4 में ऋतिक रोशन अपनी बॉडी दिखते दिखेंगे तो वही यकीनन फैंस का तो बुरा हाल होने वाला है। खैर फिलहाल क्र्रिश 4 कि तैयारियां ऋतिक कबसे शुरू करेंगे अभी इसको लेकर कोई खबर सामने नहीं आयी है। फिर बात करे क्र्रिश 4 कि तो ऋतिक रोशन ने जबसे क्र्रिश 4 को लेकर एक संकेत दिया है, इसकी कहानी को लेकर तबसे कयास लगने शुरू होगये है।
जिस तरह से इस फ़्रांचीस कि कहानी आगे बढ़ी है उसी से यही लगता है कि क्र्रिश 4 कि कहानी जहा ख़तम हुई थी क्र्रिश 4 की कहानी वही से शुरू होगी।
यानी कृष्णा और प्रिया का बेटा अब इस कहानी को आगे बढ़ाएगा। जैसा की क्र्रिश 3 के आखिरी में दिखाया गया था कि कृष्णा और प्रिया का बेटा पैदा होता है सुपर शक्तियों के साथ। ऐसे में किसी नए विलेन से एक बार फिर कृष्णा और उसका बेटा भिड़ते हुए नज़र आ सकते है। प्रियंका चोपड़ा इस फिल्म का हिस्सा बनेंगी या नहीं फिलहाल यह देखने वाली बात होगी। साथ ही जिस तरह से बीते नो साल में हॉलीवुड कि सुपर हीरो फिल्म्स ने देश में लोकप्रियता पायी है राकेश रोशन के लिए VFX और एक्शन के मामले में क्र्रिश 4 को लेकर बड़ी चुनौती होनी वाली है।
लेकिन पूरी उम्मीद है कि राकेश रोशन अपने फैंस को निराश बिलकुल भी नहीं करेंगे। वैसे चर्चा तो यह भी है कि इस बार जादू की भी वापिसी होने वाली है जो क्र्रिश के साथ मिलकर दुनिया को बचता नज़र आएगा। खैर क्र्रिश 4 की शूटिंग ऋतिक रोशन कबसे शुरू करते है यह जान्ने के लिए ऋतिक के फैंस बेहद जोश में है।