एक्ट्रेस अक्सर अपने यूनीक लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बहुत ही कम ऐसा देखने को मिलता है जब किसी एक्ट्रेस को दूसरी हीरोइन का लुक इतना ज्यादा पसंद आ जाए कि वो उसे कॉपी ही कर ले. अब कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दरअसल, हाल ही में हिना खान ने लंदन के एक इवेंट में शिरकत की और इस दौरान उन्होंने भूमि पेडनेकर का एक पुराना लुक कॉपी किया.टेलीविजन एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों लंदन में हैं और यहां से एक अवर्ड इवेंट से हिना खान ने अपने लुक की खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. सामने आई तस्वीरों में हिना खान का एक से बढ़कर एक बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है. हालांकि हिना का ये लुक भूमि पेडनेकर की याद दिला रहा है.
तस्वीरे हुई वायरल!
इन फोटोज़ में हिना खान व्हाइट कलर की स्टाइलिश आउटफिट में बेहद हॉट एंड सिज़लिंग पोज़ देती दिखाई दे रहीं हैं, जिन पर फैन्स दिल हार बैठे हैं. इस अवॉर्ड इवेंट में हिना खान को उनकी फिल्म ‘लाइन्स’ के लिए अवॉर्ड दिया गया. एक्ट्रेस इस दौरान फैशन डिजाइनर तरुअ तिहलानी की खूबसूरत ड्रेस में दिखाई दीं. हालांकि हिना के लुक को देखने के बाद पहली ही नजर में लगता है कि जैसे ये हमने पहले भी कही देखा है. फैशन डिजाइनर तरुण तिहलानी के कलेक्शन ये से ड्रेस भूनि पेडनेकर पहन चुकी हैं.
फैंस ने लुटाया प्यार!
लेबल फोवारी द्वारा डिजाइन की गई हिना खान की ये ड्रेस बॉडीकॉन है. ड्रेस पर बहुत ही सुंदर लैस का काम किया गया है. हाई नेकलाइन वाली इस ड्रेस में हिना का लुक काफी गजब का लग रहा है.टीवी इंडस्ट्री में हिना को फैशन डिवा माना जाता है। हिना चिकन का कुर्ता और प्लाजो जितने ग्लैमरस तरीके से कैरी करती हैं, साधारण से क्राॅप टाॅप और ट्रैक पैंट में उतनी ही बोल्ड दिखती हैं। अगर आप भी अपने कैजुअल लुक को क्लासी और बोल्ड स्टाइल देना चाहते हैं तो हिना खान से सीखिए।