शिरीष कुंदर और फराह खान की “लव स्टोरी” है बड़ी दिलचस्प, सुनोगे तो रह जाओगे दंग ?

आज हम आप सभी लोगों को फराह खान और शिरीष कुंदर के बारे में बताने वाले हैं दोनों ही बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी जाने-माने नाम है और एक दूसरे से अलग अलग बैकग्राउंड से आते हैं लेकिन फिर भी जीवन साथी हैं। जब बॉलीवुड में यह खबर फैली कि फराह खान श्री से शादी करने जा रहे हैं। तो सभी लोग हैरान हो गए थे क्योंकि उन्हें इसकी बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी बॉलीवुड का रूप करने से पहले इलेक्ट्रॉनिकल इंजीनियर हुआ करते थे सीरीज लेकिन किस्मत ने बदल दी जिंदगी।

बहुत ही अनोखे अंदाज में करा था शिरीष कुंदर फराह को प्रपोज

हम आप सभी लोगों को बता देना चाहते हैं कि इन दोनों के ही बीच की प्रेम कहानी कुछ अलग ही प्रकार की है और केवल कुछ ही लोगों को बताया लेकिन आज हम आप सभी लोगों को इस बारे में बताने वाले हैं। शिरीष ने फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर के तौर पर अपने काम की शुरुआत की। फराह और शिरीष पहली बार फिल्म ‘मैं हूं ना’ के सेट पर मिले थे। शिरीष को फराह पहली मुलाकात से ही पसंद आ गई थीं, इसीलिए उन्होंने कम सैलरी ऑफर किए जाने पर भी फराह का ऑफर स्वीकार कर लिया, लेकिन फराह उनकी भावनाओं से अंजान थीं। आज फराह खान के जन्मदिन के मौके पर आइए उनकी और शिरिष की लव स्टोरी भी जान लें।

फिल्म के सेट पर किया था प्रपोज

दोनों ही बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज की मुलाकात “मैं हूं ना” के सेट पर हुई थी। जहां से दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग बनने की शुरुआत हुई और सेट पर दोनों आपस में काफी ज्यादा लड़ा भी करते थे और प्यार भरी नोकझोंक होती थी और उसके बाद फराह को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में शिरीष ने किया था प्रपोज।

 ‘डार्लिंग, अगर तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहती तो चली जाओ। मैं तुम्हें सिर्फ देखते हुए अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहता। अगर तुम मुझे लेकर सीरियस हो और हम शादी कर सकते हैं, तो ही इस रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं।’दरअसल बात कुछ नहीं थी कि शिरीष अपने दिल की बात कहने में थोड़ा हिचकी चार रहे थे क्योंकि वह आया नहीं चाह रहे थे कि उनका दिल टूट जाए। इसीलिए जब उन्हें लगा कि फराह बिल्कुल भी मना नहीं करेंगे उसी वक्त उन्होंने प्रपोज किया और अपने दिल की बात पर रखो कह डाली।