ऋतिक रोशन के चाचा और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऋतिक और सबा को पूरे परिवार के साथ बैठे देखा जा सकता है .. फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना मौजूद हैं. परिवार के बीच ऋतिक रोशन आराम से बैठे हैं और उनके कजिन के साथ सबा आजाद बैठी मुस्करा रही है ऋतिक रोशन और सबा आजाद का रिश्ता नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गया है. साथ में डिनर और लंच डेट पर नजर आने वाला ये कपल अब घर पर परिवार के साथ समय एन्जॉय कर रहा .ऋतिक रोशन ने रविवार को कथित गर्लफ्रेंड सबा आजाद को अपने परिवार से मिलवाया. सबा, ऋतिक के परिवार के साथ लंच पर मौजूद थीं. अब इस मजेदार लंच का फोटो सामनेऋतिक की फैमिली संग सबा का लंच आ गया है. फोटो देखकर लगता है कि सभी को सबा आजाद काफी पसंद आई हैं.

इसे देखें:-हरियाणा में एक फौजी की पत्नी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर ख़तरनाक साजिश
ऋतिक और सबा को पूरे परिवार के साथ बैठे देखा
ऋतिक रोशन के चाचा और म्यूजिक कंपोजर राजेश रोशन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में ऋतिक और सबा को पूरे परिवार के साथ बैठे देखा जा सकता है

. फोटो में ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन, बेटे रिहान और रेदान, कजिन पश्मीना, भांजी सुरानिका और अन्य सदस्य मौजूद हैं. परिवार के बीच ऋतिक रोशन आराम से बैठे हैं और उनके कजिन के साथ सबा आजाद बैठी मुस्कुरा रही हैं.

राजेश रोशन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘खुशियां हमेशा आपके पास ही होती हैं… खासकर संडे के दिन. खासकर लंच टाइम पर.’ इस पोस्ट पर ऋतिक ने कमेंट किया, ‘…

‘हाहाहा, सही कहा चाचा. और आप सबसे मजेदार हैं.
इसे देखें:-आज ही सुनने में आया कि इस राज्य में फिर से लॉकडाउन का हुआ ऐलान, और ऐलान से पहले ही खरीद
ऋत्विक रोशन की एक्स -वाइफ सुजैन खान ने की सबा आजाद की तारीफ,
सबा और.और ऋतिक की इस नई फोटो को फैंस का भी प्यार मिल रहा है. ऋतिक रोशन और सबा आजाद की डेटिंग की अफवाह तब उड़ी थी जब दोनों को एक रेस्टोरेंट से बाहर आते देखा गया था.

दोनों एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते नजर आए थे. हालांकि अभी तक दोनों में से किसी ने अपने रिश्ते को कन्फर्म नहीं किया है, ना ही इसपर बात की है.