आईएएस अधिकारी का नाम तुषार सिंगला है. उनकी वाइफ जो आईपीएस ऑफिसर हैं, उनका नाम नवजोत सिमी हैं. तुषार बंगाल कैडर और नवजोत सिमी बिहार कैडर के हैं. दोनों की शादी 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी.आज हम आपको एक IAS-IPS अधिकारी की लव स्टोरी बताते हैं. जिनकी शादी साल 2020 में 14 फरवरी यानी आज ही के दिन वैलेंटाइन डे पर हुई थी. दोनों आज देश के अलग अलग राज्यों में तैनात हैं. आईएएस अधिकारी का नाम तुषार सिंगला है. उनकी वाइफ जो आईपीएस ऑफिसर हैं, उनका नाम नवजोत सिमी हैं. तुषार बंगाल कैडर और नवजोत सिमी बिहार कैडर के हैं. दोनों की शादी 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी.

इसे देखें :-इंजीनियर को भी फ़ैल कर दिया इस मुश्लिम मिस्त्री ने, फिर मिस्त्री ने डेढ़ टन के शिवलिंग
वैलेंटाइन डे के ही दिन IAS और IPS कपल ने रचाई शादी
पटना की IPS और पश्चिम बंगाल का IAS , दोनों के बीच हुआ प्यार । वैलेंटाइन डे के दिन ही रचाई शादी। दफ्तर में ही रचाई शादी। सादगी के साथ दफ्तर में ही रचाई शादी। चारों तरफ हो रही है इस अनोखी शादी की चर्चा।

पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में एक आईएएस अधिकारी ने वैलेंटाइन डे के मौके पर 14 फरवरी को अपने ही दफ्तर में अपनी आईपीएस गर्लफ्रेंड अधिकारी से शादी रचाई।
2015 बैच के आईएएस अधिकारी तुषार सिंगला पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी है और वर्तमान में हावड़ा में एसडीएम है।

इसे देखें :- महशूर पॉप स्टार बप्पी दा का अचानक ही हुआ निधन अब हमारे बीच नहीं रहे और गुरुवार
शादी के बाद दोनों ने वेडिंग शूट भी कराया।
उन्होंने बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत सम्याल से अपने ही दफ्तर में शादी रचाई। नवजोत सम्याल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी है। दोनों ही पंजाब के रहने वाले हैं। शादी के दौरान तुषार सूट-बूट में नजर आएं तो वहीं नवजोत लाल साड़ी में। शादी के बाद दोनों ने वेडिंग शूट भी कराया।

एक तरफ जहां नवदंपति जोड़े को बधाई मिल रही है तो वहीं दूसरी तरफ अपने ही दफ्तर में शादी करने को लेकर तुषार पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं।

IAS तुषार सिंगला और IPS नवजोत सिमी की शादी 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी. इस शादी की देश भर में चर्चा हुई थी. दोनों की शादी 14 फरवरी 2020 यानी वैलेंटाइन डे के दिन हुई थी. उनकी शादी की खास बात ये थी कि दोनों की शादी में कोई खर्चा नहीं हुआ था,