दिल्ली से मेरठ तक बनाए जा रहे रैपिड रेल कॉरिडोर के सभी रेलवे स्टेशनों पर प्रीमियम लाउंज बनाए जाएंगे. रैपिड ट्रेन के बिजनेस क्लास में सफर करने वाले यात्रियों को प्रीमियम लाउंज में ठहरने की सुविधाएं दी जाएंगी. NCRTC के अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर बनाए जाने वाले प्रीमियम लाउंज सिर्फ बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए ही आरक्षित होंगे और साधारण यात्रियों को इसका एक्सेस नहीं मिलेगा. बता दें कि दिल्ली से मेरठ तक रैपिड ट्रेन नेटवर्क की शुरुआत अगले साल मार्च तक हो सकती है.
बढ़ेगी मेट्रो की रफ्तार!
160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेंगी रैपिड ट्रेन
अधिकारियों ने बताया कि प्रीमियम लाउंज के लिए अलग एंट्री होगी, जो सभी स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर मौजूद रहेगी और बिजनेस क्लास के यात्री लाउंज से सीधे ट्रेन के प्रीमियम कोच में भी एंट्री कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली से मेरठ के बीच चलाई जाने वाली ये रैपिड रेल, देश की सबसे तेज ट्रेन होगी. इस ट्रेन को 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि, ये 160 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड के साथ सेवाएं देगी. इन ट्रेनों की ऐवरेज स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.NCRTC के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से मेरठ के बीच चलने वाली सभी रैपिड ट्रेन में एक प्रीमियम कोच या बिजनेस क्लास कोच होगा. इस कोच में सफर करने के लिए साधारण कोच के मुकाबले ज्यादा किराया देना होगा. इसके अलावा, बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए सभी स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसे प्रीमियम लाउंज की भी सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा बिजनेस क्लास के यात्रियों को बिजनेस क्लास वाली और भी कई सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी.
मिलेंगे वर्ल्ड क्लास सुविधाओ का मजा!
बिजनेस क्लास के यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं
रैपिड ट्रेन के स्टेशनों पर बिजनेस क्लास के यात्रियों को जबरदस्त लग्जरी ट्रीटमेंट मिलेगा. प्रीमियम लाउंज का माहौल भी पूरी तरह से लग्जीरियस होगा, जहां यात्रियों के लिए आरामदायक सोफे, मैगजीन, बुक्स, कॉफी और चाय की भी व्यवस्था होगी. हालांकि, स्टेशनों के प्रीमियम लाउंज में केवल वही लोग जा सकेंगे जिनके पास बिजनेस क्लास की टिकट होगी. किराये को लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी नहीं रैपिड ट्रेन का एक डिब्बा बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए रिजर्व होगा जबकि एक डिब्बा सिर्फ महिलाओं के लिए रिजर्व रहेगा. बिजनेस क्लास डिब्बे में साधारण डिब्बों के मुकाबले ज्यादा जगह होगी और इनकी सीट भी ज्यादा आरामदायक होगी. अधिकारी ने बताया कि रैपिड ट्रेन में यात्रा करने के लिए कितना किराया लिया जाएगा, अभी इसके बारे में कोई फैसला नहीं किया गया है. लेकिन, किराया वसूलने के लिए यहां भी ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन सिस्टम लगाए जाएंगे जैसे मेट्रो स्टेशनों पर लगाए जाते हैं. इसके अलावा NCRTC के मोबाइल ऐप से भी टिकट खरीदी जा सकेगी.