भारत को गरीब कहने वाली पॉप स्टार को मुकेश अंबानी ने रात भर नचवाया!

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और भारत के सबसे बड़े कारोबारी मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी पीरामल ग्रुप के मालिक अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ तय हुई है। कहा जा रहा है शादी और शादी के पहले की रस्में उदयपुर में निभाई जाएंगी, ये रस्में आने वाली 8 और 9 दिसंबर को निभाई जाएंगी जबकि शादी 10 दिसंबर को होगी। ईशा अंबानी और अजय पीरामल की शादी को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। पिछले दिनों धूमधाम से ईशा और पीरामल की सगाई इटली के लेक कोमो में हुई थी।

करोडों रूपए में परफॉर्म किया पॉपस्टार ने!

इस शादी की सबसे बड़ी खास बात यह है कि पहली बार होगा जब कोई इंटरनेशनल सिंगर किसी इंडियन वेडिंग में परफॉर्म करेगा। 33 वर्षीय आनंद यूनिवर्सिटी ऑफ पेन्सिलवेनिया से इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएट हैं। वह इस वक्त पीरामल एंटरप्राइजेज में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं। लेकिन फिर इसी अमेरिकी पॉपस्टार को भारत में अपने प्रोग्राम के लिए आना पड़ा था और ये सब भारत के बिज़नसमैन मुकेश अंबानी ने ही कर के दिखाया था। जिस देश को इस पॉपस्टार ने गरीब बताया उसी देश में इन्हें नाचने और गाने आना पड़ा था। आइए जानते हैं पूरा मामला । इस अमेरिकी पॉपस्टार ने भारत को बताया था गरीब दरअसल अमेरिका की मशहूर पॉपस्टार बियोंसे ने एक बार भारत को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि “भारत बहुत ही ज्यादा गरीब देश है ” हालांकि उस समय तो किसी ने भी बियोंसे को खास जवाब नहीं दिया।

शादी में थी ये खास बात

लेकिन मुकेश अंबानी ने भारत की बेज्जती का बदला अलग ही अंदाज़ में लिया। इस बयान को देने के बाद 2018 में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी की शादी की थी।इन मेहमानों के लिए होटल उदय विलास में एक स्वदेशी बाजार भी लगाया गया था जहां 108 पारंपरिक भारतीय कला प्रारूपों की प्रदर्शनी के साथ- साथ राजस्थान की फड़ व बिहार की मधुबनी कला को इसमें दर्शाया गया था। उदयपुर हवाई अड्डे पर शुक्रवार की रात और शनिवार को 150 चार्टर और 44 नियमित उड़नों से शादी समारोह में भाग लेने के लिये मेहमान पहुंचे थे। रविवार को पांच चार्टर विमान से नये देशी विदेशी मेहमान पहुंचे।