जेठालाल की बेटी की शादी हुई बॉलीवुड के नामचीन परिवार में बनी दुल्हन बनी तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ”जेठालाल” यानि दिलीप जोशी के बेटी की हाल ही में शादी हुई ऐसे में दिलीप जोशी ने अपने बेटी की शादी की तस्वीरें सोशल मिडिया पर साझा की। उनकी बेटी की शादी बॉलीवुड के परिवार में शादी हुई जिसमे वे बहुत ही सूंदर लग रही थी
जेठालाल-की-बेटी-की-शादी में भावुक हुए
जो फोटो को उन्होंने साझा की उनमे जेठालाल काफी भावुक नजर आ रहे थे तस्वीरों में दिलीप जोशी ऑफ वाइट शेरवानी पहने दिखाई दे रहे थे दिलीप जोशी ने बहुत साडी ऐसी तस्वीरें साझा की जिसमे उनके इमोशनल पल दिखाई दिए और एक फोटो में तो अपनी बेटी को दुल्हन के रूप में देखकर भावुक नजर आई और अपनी बेटी की कुछ तस्वीरों में माथे में चूमते और कुछ बाते करते हुई दिखाई दिए फैंस इन सभी फोटो को देख कर उन्हें मुबारक बाद देते नजर आये इन तस्वीरों को शेयर करते हुई अपनी भावनाए बताई और फिर अपने दामाद को बेटे कहकर स्वागत किया।
जेठालाल की बेटी बनी दुल्हन और फैंस ने दी ढेरो बधाई
उन्होंने केप्शन में लिखा कि हम फ़िल्मी गानो सेवो फीलिंग महसूस कर सकते है लेकिन जब यह आपके जीवन में होता है तो यह अनुभव अदुतिय होता है में पनि छोटी बेटी नियति और परिवार में शामिल हुई सदस्य मरे बेटे यशोवर्धन को ढेर सारी शुभ कामनाएं देता हूँ शुक्रिया दोस्तों हरे साथ ये खुशी बांटने के लिए हमे ढेरो शुभ कामनाये और आशीर्वाद दिए नए जोड़े को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद जय स्वामीनारायण। दुल्हन के रूप में अपनी बेटी को एक टक उसके पिता दिलीप जोशी देखते रह गए।
तारक महत्ता की टीम ने भी दिलीप जोशी के पुरे परिवार को बधाई दी सोशल मिडिया पर दिलीप जोशी की लोग टांग वाले खीचते हुई दिखाई दिएदरसल तर्क मेहता टूटी फूटी इंग्लिश बोलने जेठालाल यानि दिलीप जोशी कैप्सन पर ढेरो कमैंट्स आने लगे दिलीप जोशी अपनी बेटी की शादी में गाना गाते हुई और ढोल बजाते हुई दिखाईएक यूजर ने लिखा- ‘जेठालाल तुम इतनी अच्छी इंग्लिश लिखती हमारा दिल खुशी से फूल-फूली होती, वैसे मुबारक हो।’
जेठालाल ने बेटी की शादी में बजाये ढोल
बता दें, कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर जेठालाल की ढेरों तस्वीरें और कुछ क्लिप्स वायरल हो रही थीं जिनमें दिलीप जोशी डांस करते, गाना गाते और ढोल बजाते भी दिख रहे थे। बेटी की संगीत सेरेमनी में ‘जेठालाल’ जमकर नाचते गाते नजर आए थे। इस दौरान सब मिलकर गरबा भी करते दिखे।एक यूजर ने लिखा- ‘जेठालाल तुम इतनी अच्छी इंग्लिश लिखती हमारा दिल खुशी से फूल-फूली होती, वैसे मुबारक हो।’
बता दें, कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर जेठालाल की ढेरों तस्वीरें और कुछ क्लिप्स वायरल हो रही थीं जिनमें दिलीप जोशी डांस करते, गाना गाते और ढोल बजाते भी दिख रहे थे। बेटी की संगीत सेरेमनी में ‘जेठालाल’ जमकर नाचते गाते नजर आए थे। इस दौरान सब मिलकर गरबा भी करते दिखे।