कॉमेडी शो के कपिल शर्मा जिनका हर विवादों में इनका नाम जुड़ा ,और जब भी सुर्खियों में आए तो उसकी एक मात्र वजह कंट्रोवर्सी बनी और इस कारण कॉन्ट्रवर्सी किंग बने

कॉमेडी किंग कपिल जब भी सुर्खियों में आए तो उसकी एक मात्र वजह कंट्रोवर्सी रहे और ऐसा एक बार नहीं कई बार हुआ।इन विवादों ने बनाया कपिल शर्मा को ‘कॉमेडी किंग’ से ‘कंट्रोवर्सी किंग’, कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जितना अपनी कॉमेडी की वजह से पॉपुलर हैं उतनी ही पॉपुलर है उनकी कॉन्ट्रोवर्सीज। अक्सर कपिल शर्मा विवादों में रहते हैं कभी सुनील से झगड़े को लेकर वो सुर्खियों में रहें तो कभी बीएमसी को ट्वीट करके। आज हम आपको बताएंगे कैसे कॉमेडी किंग से कॉन्ट्रोव्सी किंग बनें कपिल शर्मा?कलर्स चैनल से भी कपिल शर्मा का झगड़ा हो चुका है। कहा जाता है कि कपिल ने शो के लिए बहुत ज्यादा फीस की डिमांड कर दी थी, जिसे देने से कलर्स चैनल ने इनकार कर दिया। ये विवाद इतना बढ़ा कि कपिल को कॉमेडी नाइट्स विद कपिल बंद करके सोनी चैनल पर द कपिल शर्मा शो शुरू करना पड़ा।​

कैसे कॉमेडी किंग से कॉन्ट्रोव्सी किंग बनें कपिल शर्मा?

 

कपिल शर्मा पिछले साल मार्च में सुनील ग्रोवर से हुए विवाद की वजह से सुर्खियों में छाए थें। आपको बता दें 10 मार्च 2017 को कपिल शर्मा अपनी टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से शो करके भारत वापस लौट रहे थे। इस यात्रा में कपिल अपनी पूरी टीम के साथ थे। पूरी टीम एयर इंडिया की मेलबर्न से दिल्ली से मुंबई फ्लाइट में यात्रा कर रही थी। फ्लाइट में कपिल शर्मा ने शराब की एक पूरी बोतल खत्म कर ली थी और उसके बाद भी वह लगातार शराब पी रहे थे।

जब फ्लाइट के केबिन क्रू खाना सर्व कर रहे थे तो उस वक्त वहां मौजूद कपिल की पूरी टीम ने खाना शुरू कर दिया जबकि कपिल ने अपना ड्रिंक खत्म नहीं किया था। बताया जाता है कि कपिल इसी बात से नाराज हो गए कि कैसे टीम ने उनका इंतजार किए बिना खाने को हाथ लगाया। कपिल के गुस्से को देखकर सुनील ग्रोवर ने कपिल को शांत करने की कोशिश की। लेकिन कपिल और भड़क गए और उन्होंने अपने जूते से सुनील की पिटाई कर दी

कपिल शर्मा ने ट्वीट करके बीएमसी के कर्मचारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया

इसके बाद गुस्साए सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया साथ ही चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के शो को अलविदा कह दिया।

 

बताते हैं कि जब जूता हाथ से गिर गया तब भी कपिल नहीं रुके और थप्पड़ों की बारिश कर दी। इस धक्का-मुक्की और मारपीट में फ्लाइट की एक महिला सदस्य को भी चोट आई। इसके बाद गुस्साए सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा का शो छोड़ दिया साथ ही चंदन प्रभाकर, अली असगर और सुगंधा मिश्रा ने भी कपिल के शो को अलविदा कह दिया।

 

कपिल शर्मा ने ट्वीट करके बीएमसी के कर्मचारी पर घूस मांगने का आरोप लगाया था, लेकिन बाद में कपिल खुद ही पंस गए। बाद में कपिल ने खुद कबूला की वह ट्वीट उन्होंने शराब के नशे में किया था। आपको बता दें सुनील ग्रोवर से भी कपिल की लड़ाई शराब के नशे में ही हुई थी