सैफ अली खान की पत्नी करती हैं इस अभिनेता से प्यार!

पांच साल के रिलेशनशिप के बाद सैफ अली खान-करीना कपूर (सैफीना) शादी के बंधन में बंधे। सालों की जान-पहचान के बावजूद इस प्यार को परवान चढ़ने में लंबा समय लगा। एक तरफ करीना जहां बॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली कपूर परिवार में जन्मीं, वहीं सैफ रॉयल फैमिली के नवाब मंसूर अली खान पटौदी और शर्मिला टैगोर के बेटे थे। अलग-अलग मजहब को मानने के कारण भी इन दोनों की शादी हमेशा चर्चा में बनी रही।शाहिद से ब्रेकअप के बाद सैफ करीब आईं करीना. 2007 के आसपास शाहिद कपूर से ब्रेकअप होने के बाद करीना कपूर की नजदीकियां सैफ अली खान के साथ बढ़नी शुरू हुई थीं। फिल्म ‘ओमकारा’ के बहुत कम सीन सैफ और करीना को एक साथ शूट करने थे।

सेट पर आते थे साथ नज़र!

सेट पर दोनों साथ-साथ दिखते। जब करीना या सैफ के सीन भी साथ में न होते तो भी सेट पर साथ बने रहते। ओमकारा के बाद सैफ करीना की नजदीकी यशराज बैनर की फिल्म ‘टशन’ की शूटिंग के समय दिखी। हर व्यक्ति अपने जीवन में कभी न कभी प्यार तो करता है फिर चाहे वह शादी से पहले हो या फिर शादी के बाद। प्यार कुछ लोगों के लिए खुशी का अहसास लेकर आता है तो किसी के लिए इस भावना को संभाल पाना मुश्किल साबित होता है। बहुत से लोगों का प्यार पूरा होता है तो बहुत से लोग टूटे हुए दिल के साथ जीने को मजबूर होते हैं। ऐसा सिर्फ आम आदमी के साथ नहीं है बल्कि आपके फेवरेट सेलेब्स भी इस चीज का शिकार होते हैं। बॉलीवुड में यूं तो हर दिन रिश्ते बनते-बिगड़ते हैं लेकिन कुछ जोड़ियां फैन्स के लिए बहुत प्यारी होती हैं। इन्हीं कुछ चुनिंदा जोड़ियों में से एक थी करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था लेकिन करीना से अलग होने के बाद शायद शाहिद को एक नई राह मिली।

 शादी से पहले करती थी इससे प्यार!

हालांकि शाहिद ने करीना से ब्रेक अप के बाद अपने हालात का जिक्र एक इंटरव्यू में किया है। आइए जानते हैं आखिर कैसे बीता करीना से अलग होने के बाद शाहिद का वक्त और उनमें क्या-क्या बदलाव देखने को मिले। वर्तमान समय में करीना कपूर सोशल मीडिया में भी काफी सुर्खियां बटोर रही है और ऐसा इसलिए क्योंकि वर्तमान समय में सोशल मीडिया में उनकी निजी जिंदगी के बारे में चर्चा हो रही है और इसके बारे में चर्चा हो रही है कि करीना सैफ से शादी करने से पहले किसे पसंद करती थी। आपको बता दें कि करीना कपूर खान सैफ अली खान से शादी करने से पहले शाहिद कपूर की पसंद करती थी और दोनों शादी भी करना चाहते थे परंतु फिर कुछ निजी कारणों के चलते दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। हाल ही में यह खबर में वीडियो में काफी तेजी से फैला है कि करीना कपूर की नजदीकियां बॉलीवुड के नामी अभिनेता आमिर खान के साथ बढ़ने लगी है और ऐसा क्यों है इसके बारे में आपको आर्टिकल में आगे बताएंगे।